फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आज थाना जहानगंज प्रभारी बलराज भाटी ने लापता हुए अमित को तलाश कर परिजनों को महज तीन घंटो में सुपुर्द कर दिया, जिससे परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई वहीं जनपद में अच्छी पुलिसिंग की सराहना हो रही है।
जानकारी के अनुसार थाना जहानगंज के ग्राम महमूदपुर निवासी रामवीर का 8 वर्षीय पुत्र दो दिन पूर्व लापता हो गया था जिसकी तहरीर आज परिजनो ने थाने में दी। जिसका संज्ञान लेते हुए जहानगंज थाना प्रभारी बलराज भाटी ने तत्काल प्रभाव से टीम बनाकर महज तीन घंटो में अमित को सकुशल तलाश कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया, जिससे परिजनों के चेहरे खिल उठे। अच्छी पुलिसिंग की जनपद में जबरदस्त सराहना हो रही है। बेटे के घर आने पर परिजनों ने कहा कि हमारा परिवार ऐसी पुलिस व्यवस्था से बहुत खुश है, जिन्होने मेरे लापता पुत्र अमित को तलाशकर कुछ ही घंटो में घर पहुंचा दिया।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …