बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कोतवाली कन्नौज पहुंचकर थाना दिवस पर आये जनसामान्य की समस्याओं को सुनकर उसके निस्तारण का निर्देश सम्बन्धित अधिकरियों को दिये।
जिलाधिकारी ने थाना समाधान दिवस में भूमि विवाद से सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्रों का राजस्व व पुलिस अधिकारियों को संयुक्त रूप से मौका मुवायना कर गुणवत्तापूर्ण निराकरण कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने अवैध रूप से सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दियेे ।
जिलाधिकारी ने थाना समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों को अविलम्ब सम्बन्धित रजिस्टर पर अंकित कर कृत कार्यवाही हेतु सम्बन्धित थानाध्यक्ष को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण क्षेत्र से आने वाली जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करें तथा उनसे अच्छा व्यवहार बरतें।
थाना समाधान दिवस पर कुल 07 राजस्व व पुलिस से संबंधित शिकायते प्राप्त हुई जिसमे मौके पर 04 शिकायतों का निस्तारण हुआ।
इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर पवन कुमार मीना, प्रभारी निरीक्षक राज कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।