लखनऊ। समाजवादी पार्टी की नीतियों एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व से प्रभावित होकर आज चेयरमैन समधन कन्नौज मुस्ताक अहमद (भुट्टो) तथा फर्रूखाबाद जनपद के पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं विधानसभा सदर से बसपा के प्रत्याशी रहे मोहम्मद उमर खां ने आज डॉ सुबोध यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। उन्होंने सन् 2022 विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को बहुमत दिलाने तथा अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया।
बताते चलें कि डा0 सुबोध यादव दिन-रात एक कर पार्टी को मजबूत करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं, विगत दिनों 9 जिला पंचायत सदस्यों को शामिल कराने के बाद आज फिर फर्रुखाबाद और कन्नौज के दो प्रमुख मुस्लिम नेताओं को जोड़कर उन्होंने समाजवादी पार्टी को मजबूती दी है। जहाँ चुनाव के समय लोग टिकट की जुगत में लगे हैं वहीं पूर्व ब्लाॅक प्रमुख श्री यादव पार्टी से तमाम जाति और धर्मों के लोगों को जोड़ने का काम कर रहे हैं।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …