कन्नौज : भारत जोड़ो यात्रा की समाप्ति पर कांग्रेसियो ने फहराया तिरंगा, गांधी को दी मौन श्रद्धांजलि

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा  के समापन अवसर पर श्रीनगर के पीसीसी मुख्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।  जिला कांग्रेस कमेटी कन्नौज के अध्यक्ष दिनेश पालीवाल द्वारा कन्नौज ग्वाल मैदान स्थित गांधी प्रतिमा पर का प्रातः 10:00 बजे पुष्प अर्पित कर ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया। साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की शहादत पर प्रातः 10.58 बजे 2 मिनट का मौन रखा गया।

दिनेश पालीवाल ने कहा कि महात्मा गांधी की विचारधारा से सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्कि विदेशी हस्तियां भी प्रभावित हुई। इनमें नेल्सन मंडेला से लेकर बराक ओबामा, जैसे नाम शामिल हैं। अहिंसा और सत्य के पुजारी महात्मा गांधी ने अंग्रेजों से देश को आजाद कराया लेकिन इंसानियत के दुश्मन नाथूराम गोडसे ने 30 जनवरी 1948 को बापू के सीने में 3 गोलियां दागकर उनकी हत्या कर दी। वर्तमान सरकार पर हमला बोलते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि उसी हत्यारे गोडसे को देशभक्त का दर्जा दिया जा रहा है पूर्व जिला अध्यक्ष उषा दुबे ने कहा महात्मा गांधी सत्य अहिंसा के पुजारी थे वह देश भक्त ही नहीं बल्कि एक युगपुरुष थे। 

कार्यक्रम में किरण वर्मा एआईसीसी, रामभरोसे कमल पूर्व एससीएसटी चेयरमैन, पूर्व शहर अध्यक्ष एहसानुल हक, फरहान खान जिला सचिव, आकाश कटियार, कमलेश दोहरे, आशुतोष त्रिपाठी ,दिवारी लाल चतुर्वेदी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *