कन्नौज : इंदरगढ़ थाने का शताब्दी स्थापना महोत्सव मनाया जाएगारू एसपी

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) वर्ष 1923 में थाना इन्दरगढ की स्थापना हुयी थी, स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शताब्दी स्थापना वर्ष मनाया जायेगा। यह घोषणा आज थाना का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह ने की है। उन्होंने

थाना कार्यालय में अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, आर्डर बुक रजिस्टर,  बीट सूचना रजिस्टर तथा अन्य अभिलेखों का अवलोकन किया तथा अभिलेखों को अद्यावधिक करने एवं उचित रख रखाव हेतु निर्देशित किया।

जनसुनवाई रजिस्टर का अवलोकन करते हुए शिकायती प्रार्थना पत्रों का शत-प्रतिशत अंकन करने तथा समस्या का निस्तारण करते हुए शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के सम्बन्ध में फरियादियों से निरन्तर फीडबैक प्राप्त कर रजिस्टर में प्रविष्टियाँ अंकन करने हेतु निर्देशित किया गया।

महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की समीक्षा करते हुए महिला पुलिस कर्मियों को फरियादियों से अच्छे व्यवहार करने व उनकी समस्याओं को सुनकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने हेतु दिशा निर्देश दिये गये।

थाने पर अतिशीघ्र आगन्तुकों के लिये रिसेप्शन रूम की व्यवस्था चालू करने के साथ ही वाहनों एवं माल निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया गया ।

Check Also

कन्नौज : डीएम ने किया कस्तूरबा विद्यालय अनौगी का निरीक्षण

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *