एसडीएम ने दिया त्वरित कार्रवाई का भरोसा तब उतरा नीचे
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सदर तहसील में चल रहे समाधान दिवस के दौरान एक किसान फांसी लगाकर जान देने के लिए पेड़ पर चढ़ गया। इस मामले की जानकारी होते ही तहसील परिसर में लोगों की भीड़ जमा हो गई। एसडीएम और उनके सुरक्षा कर्मियों ने समझाकर किसी तरह उसको नीचे उतारा। जिसके बाद राजस्व अधिकारियों ने राहत की सांस ली। सदर तहसील क्षेत्र के बददापुरवा गांव निवासी नंदकिशोर शनिवार दोपहर तहसील पहुंचा। यहां उसने हाथ में रस्सी पकड़ी और फिर एसडीएम कोर्ट के बाहर लगे पीपल के पेड़ पर चढ़ गया।
वह पेड़ पर फांसी का फंदा बनाने लगा। तभी मामले की जानकारी तहसील परिसर में राजस्व अधिकारियों को मिल गई। जॉइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम पवन कुमार मीना और उनके सुरक्षा कर्मी वहां पहुंच गए। उन्होंने समझा बुझाकर कर किसी तरह नंद किशोर को नीचे उतरने के लिए राजी कर लिया। कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर किसान नीचे उतर आया। जिसके बाद एसडीएम ने उसकी बात सुनी और फिर कार्रवाई का भरोसा दिया।
बददापुरवा गांव के रहने वाले नंदकिशोर का कहना है, ग्रामीणों ने उसके खेत पर धीरे-धीरे कब्जा कर लिया है। जिस कारण उनके खेत कम रह गए हैं। खेत की पैमाइश कराने के लिए वह 6 या 7 सालों से अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काट रहा है। हर बार कुछ न कुछ बहाना बना कर उसे टरका दिया जाता है।
परेशान होकर उसने फांसी लगाने का फैसला लिया। उसने बताया कि एसडीएम ने पैमाइश करवाने की बात कही है। इसलिए उसने फांसी लगाने का इरादा टाल दिया। लेकिन यदि सुनवाई न हुई तो वह फिर ये कदम उठा लेगा।