समाधान दिवस में आई 185 शिकायतों में से 16 मौके पर ही निस्तारित
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस तहसील छिबरामऊ के सभागार में संपन्न हुआ। जिलाधिकारी ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस एवं जनता दर्शन में जो भी प्रार्थना पत्र प्राप्त हो रहे हैं उन्हें समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए| उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तहसीलवार समीक्षा करते हैं, इसलिए तहसील की रैंकिंग में सुधार को ध्यान में रखकर जनता की शिकायतों का त्वरित एंव गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाये। फरियादियों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण और शिकायतकर्ता की संस्तुष्टि के प्रति शासन संवेदनशील है ,इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी।
श्री शुक्ल ने कहा कि भूमि विवाद से संबंधित मामलों को गंभीरता से लेते हुए थाना दिवस में सूची बनाकर गांववार लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, तहसीलदार एवं पुलिस टीम एक साथ जाकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें| जनता के विश्वास को बनाये रखें, निस्तारण संबंधित कार्यवाही से शिकायतकर्ता से संस्तुष्टि भी प्राप्त करें। शिकायतों का फर्जी निस्तारण किसी भी दशा में न किया जाये। उन्होनें कहा कि अधिकारीगण शिकायतकर्ता के पास मौके पर जाकर शिकायतकर्ता की पक्ष सुनते हुये उसका निस्तारण करवाना सुनिश्चित करे| उन्होनें निर्देश दिए कि प्रकरणों की गंभीरता से जांच की जाये तथा अधिकारीगण गांव में भ्रमण कर अपने विभाग से संबंधित योजनाओं/कार्यक्रमो का सत्यापन करें तथा लाभार्थियों का फीड बैक ले।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने समाधान दिवस में आये हुये पुलिस से संबंधित शिकायतों को सुनते हुये संबंधित पुलिस अधिकारियों को निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश दिये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व 92 , पुलिस 34, विकास 32 , विद्युत 10, पूर्ति 04, समाज कल्याण 02 , नगर पालिका 04, पूर्ति 04, पंचायती राज 03, कृषि 02, बैक 01, उद्यान 01, परिवहन, स्टांप 01, चकबंदी 06 कुल 185 शिकायतों मे से शिकायतों का मौके पर 16 निस्तारण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप जिलाधिकारी छिबरामऊ सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे|