फर्रुखाबाद से कासगंज 05350 विशेष ट्रेन 15 फरवरी को रहेगी निरस्त

फर्रुखाबादं (आवाज न्यूज ब्यूरो) फर्रुखाबाद से कासगंज के बीच चलने वाली 05350 ट्रेन 15 फरवरी को कार्य के चलते निरस्त रहेगी। यह जानकारी बरेली रेलवे प्रशासन मिली है
जानकारी के अनुसार बरेली रेलवे प्रशासन द्वारा इज्जतनगर मंडल में कासगंज – फर्रुखाबाद रेलखंड पर स्थित रुदायन रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन पैदल उपरिगामी पुल का गर्डर की लाॅचिंग किए जाने के कारण 15 फरवरी, 2023 को 08.30 बजे से 13.00 बजे तक ब्लाक प्रदान किया जाएगा। जिसके परिणामस्वरूप मंडल पर दो गाड़ियों का संचालन निम्नवत किया जायेगा। जिसके चलते फर्रुखाबाद से कासगंज के मध्य चलने वाली 05350 विशेष गाड़ी 15 फरवरी, 2023 को निरस्त रहेगी। वहीं 15 फरवरी, 2023 को कासगंज से कानपुर अनवरगंज के मध्य चलने वाली 15040 एक्सप्रेस गाड़ी फर्रुखाबाद से कानपुर अनवरगंज तक ही चलायी जायेगी, जबकि कासगंज से फर्रुखाबाद स्टेशनों के मध्य यह गाड़ी निरस्त रहेगी।

Check Also

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजनों से मिले राहुल गांधी

‘‘पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी जिन्दा होती तो ऐसे आतंकी हमले नहीं होते : शुभम द्विवेदी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *