भाकियू नेताओं का खंड विकास अधिकारी पर अभ्रदता का आरोप,सौंपा ज्ञापन

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) राजेपुर ब्लॉक परिसर में भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने घेराबंदी की। जिसमें उन्होंने किसानों से खंड विकास अधिकारी पर अभद्रता का आरोप लगाया है जिसमे निम्न समस्याओं को लेकर उप जिलाधिकारी पदम सिंह को ज्ञापन सौंपा। वही किसान राजेंद्र पुत्र सियाराम निवासी आशा की मड़ैया मजरा कंचनपुर ने बताया कि वह कई महीनों से परिवार रजिस्टर की नकल निकलवाने के लिए ब्लॉक परिषद व सचिव के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हुई वही किसानों का आरोप है कि वीडियो कौशल कुमार गुप्ता ने राजेंद्र से रुपये की मांग और अभद्रता भी की जिससे किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक परिसर की घेराबंदी कर दी।
खंड विकास अधिकारी ब्लॉक में मौजूद न होने के चलते किसान नेताओं ने उप जिलाधिकारी पदम सिंह को ज्ञापन सौंपा है इस दौरान मंडल उपाध्यक्ष प्रभाकर मिश्रा, युवा जिला अध्यक्ष कुलदीप अवस्थी, प्रदीप कुमार सिंह, रामबरन वर्मा, सत्यम राजपूत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे वही राजेपुर थानाध्यक्ष व फोर्स के साथ मौजूद रहे।

Check Also

समाजवादी शिक्षक सभा द्वारा पीडीए पंचायत का आयोजन

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी शिक्षक सभा के तत्वावधान में कायमगंज विधानसभा क्षेत्र के कड़िउल्ली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *