फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) वैलेटाइन -डे पर होटल व रेस्टारेंट मालिकों द्वारा स्पेशल केबिन बनाये जाने पर हिन्दू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा ने चेतावनी दी है।
उन्होने कहा कि 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के दिन अगर कहीं से किसी भी होटल से सूचना मिलती है तो हिंदू महासभा तत्काल प्रभाव से पहुंचेगी और विरोध करेगी। वैलेंटाइन डे के दिन शहर के सभी होटल मालिक व रेस्टोरेंट मालिकों से विनम्र निवेदन कि किसी प्रकार की केविन स्पेशल ना बनाई जाए। जो की आपत्तिजनक हो हिंदू महासभा की चेतावनी के बाद में भी अगर कोई रेस्टोरेंट मालिक इस प्रकार की केबिन बनाता है तो हमारे विरोध के लिए आप तैयार रहे।
Check Also
आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव
‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …