‘‘यूपी में 20 ठिकानो पर जारी है कार्यवाही’’
फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) छात्रवृति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने शहर के एक चिकित्सक के कालेज, घर व प्रतिष्ठान पर एक साथ छापेमारी की है, जिससे हड़कंप मच गया। हालांकि जनपद के अधिकारियों को इस सम्बन्ध में कोई जानकारी नही है। इसके सहित यूपी में करीब 20 ठिकानो पर छापेमारी जारी है।
विवरण के अनुसार डा. ओमप्रकाश इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट टेक्नोलाजी कालेज के संचालक डा. प्रभात गुप्ता का आवास है। उनके पुत्र शिवम गुप्ता मोहम्मदाबाद के निकट सकबाई में डा. ओम प्रकाश इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट कालेज चलाते है। गुरुवार को सुबह तीन कारों से ईडी की टीम छापेमारी करने डॉ० प्रभात के आवास पर आ धमकी। घर के बाहर उनके सुरक्षा कर्मियों ने मोर्चा ले लिया और किसी को भी अन्दर जाने की इजाजत नही दी। दवा लेने पहुंच रहे मरीजों को भी बिना दवाई दिए वापस किया जा रहा है। उधर एक टीम डा. ओमप्रकाश इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट टेक्नोलाजी कालेज में भी छापेमारी करने पंहुची। लखनऊ से छापेमारी करने पंहुची ईडी की टीम की कई घंटे बाद भी छापेमारी जारी है। कालेज का गेट भी बंद करा दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार बीते 24 जनवरी को आईटीआई के प्रधानाचार्य की तरफ से डा. ओमप्रकाश गुप्ता एजूकेशनल ट्रस्ट के खिलाफ 1.23 करोड़ के अग्रिम भुगतान लेने के बावजूद प्रशिक्षण ना देनें के मामले में प्राथमिकी पंजीकृत करायी थी। प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण देने के लिए शहर के मोहल्ला महावीरगंज स्थित डा. ओमप्रकाश गुप्ता एजूकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के साथ 5 सैकड़ा प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण देनें के लिये 4.50 करोड़ के जगह 1.23 करोड़ की अग्रिम राशि दी गई थी।
जानकारी मिली है कि उत्तर प्रदेश में प्रवर्तन निदेशालय की टीम 20 जगहों पर छापेमारी कर कार्रवाई कर रही है। टीम शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा स्कॉलरशिप में फर्जीवाड़ा को लेकर जांच में जुटी है। ईडी की लखनऊ और दिल्ली की टीमों ने यूपी में करीब 20 ठिकानों पर छापेमारी की है। शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा स्कॉलरशिप में फर्जीवाड़ा करने से जुड़ा मामला होने की सूचना है।