फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जिले में बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने आज राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज फतेहगढ़ परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया। जिसके बाद उन्होने आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
आपको बतादें कि बोर्ड परीक्षाओं के पहले दिन हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में हिंदी का प्रश्न पत्र है। पहली पाली की परीक्षा देने के लिए सेंटरों पर पहुंचे छात्र-छात्राओं की गेट पर तलाशी ली गई, जिसके बाद उन्हें अंदर प्रवेश दिया गया। कॉलेज गेट पर पुलिस कर्मी तैनात किए गए, ताकि परीक्षाओं में किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो सके। वहीं जिले में बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने आज राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज फतेहगढ़ परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया। इस अवसर पर डीएम,एसपी ने कहा कि केन्द्र व्यवस्थापक चेकिंग के पश्चात ही छात्र-छात्राओं को विद्यालय के अन्दर प्रवेश करायें। विद्यालय के अन्दर मोबाइल,इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि लाने की अनुमति न दी जाए। नकलविहीन परीक्षा होनी चाहिए।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …