तीन सौ किसानों को बांटी गई बीज की किट
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) किसान बाजार तिर्वा में 15 से 17 फरवरी, तक चलने वाले तीन दिवसीय श्री अन्न महोत्सव के अन्तर्गत मिलेट्स एवं मक्का मीट आयोजित कार्यक्रम समापन प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण एवं प्रदेश के कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख द्वारा संयुक्त रुप से मां अन्न पूर्णा के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान लगभग 300 किसानों को मिलेट्स बीज की मिनी किट उपलब्ध कराई गयी l लुधियाना से कृषि वैज्ञानिक डाo रूपेश रंजन,दिल्ली से कृषि वैज्ञानिक डाo आएoएनo घटक,डाo सुरेंद्र कुमार चौहान,हैदराबाद से कृषि वैज्ञानिक , डॉo
राघवेंद्र राव एव डॉ वीर शेट्टी पाटिल,झांसी से कृषि वैज्ञानिक , डॉo अनिल कुमार,कानपुर से कृषि वैज्ञानिक , डॉo हरीश चंद्र सिंह को वैज्ञानिक अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर माननीयो द्वारा सम्मानित किया गया इस मौके पर जिलाधिकारी ने माननीयों को प्रेम स्वरुप इत्र भेंट किया l
इस अवसर पर मंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि मिलेट्स बहुत महत्वपूर्ण विषय है l पहले मक्का, जौ, चने आदि की रोटी मिलती थी जो स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में दूर-दूर से वैज्ञानिक आए और खेती के बारे मे नई-नई तकनीको के विषय में जानकारी दी है। किसान नई तकनीको का प्रयोग करके कम लागत से अधिक उपज लेंगे। उन्होंने कहा कि पूरे देश, प्रदेश में मिलेट्स के लिए कार्य किया जा रहा है| मिलेट्स से आपके जनपद को बहुत फायदा मिल सकता है| किसानों की आय को दोगुना करने के लिए प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी निरंतर कार्य कर रहें है l किस फसल में बेहतर लाभ हो सकता और कौन सी फसल कितनी उपयोगी है तथा कम लागत से कितना फायदा मिले इसके लिए कार्य किया जा रहा है l उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों से कहा गया है कि नई नई खोज करें, जिससे किसानों को फायदा मिलेl ऐसी तकनीक निकाले जिससे किसानों की आय में बढ़ोतरी हो और किसान खुशहाल हो यही हम सबकी इच्छा है| कहा कि किसान भाई भी कृषि क्षेत्र में प्रैक्टिकल का काम करते हैंl किसान और वैज्ञानिक दोनों का संवाद होगा और एक दूसरे को समझ लेंगे तो उसका बेहतर रिजल्ट होगा| उन्होंने कहा कि किसानों को कृषि के क्षेत्र में जागरूक करने, सब्सिडी देने का कार्य किया जा रहा हैl किसानों को कृषि यंत्रो पर सब्सिड़ी देकर लाभ पहुंचाने का भी कार्य किया जा रहा हैं l इससे किसानों को कृषि के क्षेत्र में कार्य करने में काफी सरलता हुई हैl उन्होंने कहा कि जनपद कन्नौज में मोटे अनाज की खेती होने लगे तो बेहतर होगा l यहां के किसानों के पास मिलेट्स पैदा करने की ताकत हैl कहा कि यहां पर प्लांट्स लगाएं और छोटी-छोटी मार्केट बनाए सरकार आपका सहयोग करेगी l उन्होंने यह भी कहा कि किसान भाइयों को प्राकृतिक खेती पर ध्यान देने कि आवश्यकता हैं l आप प्राकृतिक खेती करेंगे तो गर्व से कह सकते हैं कि हमारी उपज प्राकृतिक खेती की हैं l प्राकृतिक खेती की उपज की मार्केट भी अच्छी है बस आपको विश्वास में लेना होगा l जो किसान प्राकृतिक खेती करते है वाह किसान अन्य किसानों को भी जागरूक करें l प्राकृतिक खेती में अधिक उपज हैं l इससे किसान अपनी आय में बढ़ोतरी कर सकता है l
समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मोटे अनाज को श्री अन्न का नाम दिया है l श्री अन्न के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर श्री अन्न महोत्सव मनाया जा है। उन्होंने कहा कि गेहूं, चावल पूरी दुनिया में प्रयोग होने लगा है जो सेहत के लिए नुकसानदायक है। श्री अन्न के रूप में ऐसे अनाज जो पहले प्रयोग करते थे हम फिर वापस उसकी ओर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुना करने के उद्देश्य से हर क्षेत्र में कार्य कर रही है| कहा कि हम फसल ऐसी उगाएं जो कम लागत में अधिक उपज हो, जिससे आय दोगुना करने में सहायक बनें l उन्होंने किसान भाई कृषि के साथ पशु पालन पर भी ध्यान दे । मुर्गी फार्म और बकरी पालन भी आय के स्रोत हैं जिस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मिलेट्स में खर्चा कम मुनाफा ज्यादा, कीड़े ना लगना और इसमें कैल्शियम, मैग्नीशियम, फास्फोरस आदि सभी प्रचुर मात्रा पाई जाती है जो सेहत के लिए बहुत ही लाभदायक है| उन्होंने कहा कि मिलेट्स का जैसे-जैसे प्रयोग करेंगे तो इसकी मांग बढ़ेगी| रागी की रोटी और कोदो का पुलाव बहुत ही अच्छा होता है इसे प्रयोग करे। उन्होंने कहा कि यहां के लोग हर चुनौती को स्वीकार करते हैं और उसे पूरा करके ही दम लेते हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने मां गंगा के दोनों तटों पर प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए बजट उपलब्ध कराया है। इसमें किसान भाइयों को लाभ अवश्य मिलेगा। वैज्ञानिक नई-नई फसल व नए नए तरीके लाए हैं जो बहुत ही सराहनीय हैं| यहां आलू की खेती अच्छी पैदा हुई जो बहुत ही अच्छा है लेकिन रेट कम हुआ वह चिंता का विषय है| उन्होंने कहा कि अल्कोहल, एथेनाल आलू से बनता है इसके लिए मा0 मुख्यमंत्री जी विचार कर रहे हैं । जिससे आलू का भी सही मूल्य मिल सके और वह आलू के साथ-साथ अन्य फसलों पर भी ध्यान दे रहे हैं |
इस अवसर पर जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल, जिला अध्यक्ष भाजपा, नरेंद्र राजपूत मुख्य विकास अधिकारी आरoएनo सिंह, सेवानिवृत्त उपनिदेशक जीoसीo कटियार, जिला कृषि अधिकारी सहित संबधित अधिकारीगण तथा जनप्रतिनिधिगण एवं भारी संख्या में किसान भाई उपस्थित रहे|