फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कन्नाट फिंगोल्ड की पहली शाखा का शुभारंभ शहर के रेलवे रोड स्थित डा मंजू दुबे हॉस्पिटल के निकट लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी सचिन सिंह यादव ने दीप प्रज्वलित कर व फीता काटकर किया। कन्नाट अरुण ग्रुप के अध्यक्ष अरुण थामस ने उनका स्वागत किया ।
अरुण थामस ने बताया कि केरल की यह संस्था कन्नाट की 1986ं में एक गांव में शुरुआत हुई थी। इस समय यह संस्था 300 करोड़ का टर्न ओवर के साथ आर बी आई से एफिलेटिड है। केरल,कर्नाटक के अलावा कानपुर में दो ब्रांचे एंव जनपद में यह पहली ब्रांच का शुभारंभ हुआ है। उन्होंने बताया कि जरूरत मंद को गोल्ड गिरवी रखकर 0.75 प्रतिशत प्रतिमाह और वर्ष में 9 प्रतिशत ब्याज पर लोन देते हैं। गोल्ड कैरेट की जांच करके मानक के अनुसार एक वर्ष के लिए लोन दिया जाता है और बाद में समय अवधि बढ़ाने के लिए रिन्यू कराना पडता है। इस अवसर पर आर के यादव,सरल दुबे,अरुण प्रकाश तिवारी,सुशील यादव,यूनुस अंसारी,अनिल श्रीवास्तव,सौरभ पाण्डेय सहित कई गण़मान्य लोगों ने संस्था कन्नाट के उज्जवल भविष्य की कामना की।
Check Also
आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव
‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …