कोतवाली में 24 घण्टे सेवा वाला रिसेप्शन काउंटर जल्द शुरू करने के निर्देश
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह द्वारा कोतवाली कन्नौज का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, आर्डर बुक रजिस्टर से सम्बन्धित रजिस्टर व बीट सूचना रजिस्टर तथा अन्य अभिलेखों की जांच कर अभिलेखों को अद्यावधिक करने एवं उचित रख रखाव हेतु निर्देशित किया गया।
जनसुनवाई रजिस्टर/रिसेप्शन रजिस्टर का अवलोकन करते हुए शिकायती प्रार्थना पत्रों का शत-प्रतिशत अंकन करने तथा समस्या का निस्तारण करते हुए शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के सम्बन्ध में फरियादियों से निरन्तर फीडबैक प्राप्त कर रजिस्टर में अद्यावधिक करने हेतु निर्देशित किया गया।
महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की समीक्षा करते हुए महिला पुलिस कर्मियों को फरियादियों के प्रार्थना पत्रो मे मोबाइल नंबर के शत-प्रतिशत अंकन व अच्छे व्यवहार करने व उनकी समस्याओं को सुनकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने तथा 24 घंटे मे फीडबैक लेने हेतु दिशा निर्देश दिये गये। आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की समीक्षा करते हुए समयबद्ध/गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने हेतु दिशा निर्देश दिये गये। बीट पुलिसिंग प्रणाली के माध्यम से जनसमस्याओं के समाधान हेतु निर्देशित किया गया तथा बीट पुलिस कर्मियों की समीक्षा की गयी और समय से बीट सूचना अंकित कराने हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने थाना परिसर एवं थाना कार्यालय के साफ-सफाई की प्रशंसा करते हुए साफ-सफाई सदैव उच्चकोटि का बनाये रखने हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया।
कोतवाली कन्नौज में एक कंट्रोल रूम स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया, जिसमें सीसीटीवी कैमरों की मदद से 24 घंटे संवेदनशील/भीड़भाड़ वाले स्थानों की निगरानी थाने के सीसीटीवी कंट्रोल रूम से की जा सके।
विवेचको हेतु विवेचक कक्ष की आवश्यकता को देखते हुए शीघ्र ही प्रस्ताव भेजकर विवेचना कक्ष के निर्माण हेतु निर्देशित किया गया, जिससे उपनिरीक्षक तथा निरीक्षक गंभीर विवेचनाओ में आपसी विचार-विमर्श कर सकें तथा गुणवत्तापूर्ण विवेचना निस्तारित हो सके।
थाने पर रिसेप्शन की व्यवस्था अतिशीघ्र शुरू कर दिए जाने हेतु निर्देशन किया गया व रिसेप्शन पर 24 घंटे महिला पुलिसकर्मी नियुक्त करने हेतु निर्देशित किया गया। थाने पर आने वाले पीड़ितों से रिसेप्शन द्वारा 24 घंटे के भीतर फीडबैक भी लिया जाए तथा उनकी समस्याओ का निराकरण अति शीघ्र किया जाए।
थाना कार्यालय की अति महत्वपूर्ण अभिलेख काजलिस्ट रजिस्टर को अद्यावधिक करने हेतु थाना प्रभारी एवं हेड मोहर्रिर को निर्देशित किया गया तथा न्यायालय में प्रभावी पैरवी कर 05 जघन्य मामलों में अतिशीघ्र सजा कराने हेतु निर्देशित किया गया जिसमें काजलिस्ट की प्रविष्टियां अत्यंत सहायक सिद्ध हो।
थाना कन्नौज क्षेत्र के महत्वपूर्ण व संवेदनशील स्थलों का भ्रमण कर आमजन से संवाद स्थापित किया गया तथा उनके महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त किए गए। इसी क्रम में अराजक तत्वों व असामाजिक तत्वों पर प्रभावी अंकुश रखने हेतु चौकी चिरैयागंज का भ्रमण और निरीक्षण किया गया तथा अतिशीघ्र चालू हालत में लाने हेतु निर्देशित किया गया। जिससे चौकी चिरैयागंज के चालू हालत में रहने पर वहां 24 घंटे पर्याप्त पुलिस बल का बंदोबस्त रखा जाए और अराजक तत्वों पर निगरानी रखते हुए कड़ी कार्यवाही की जाए।