एक सप्ताह के अंदर कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियो को बताया कि जिले के 45 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों का कायाकल्प जिले की आठ नगर निकायों द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत 19 पैरामीटर तहत जनपद के चयनित 45 प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक विद्यालयों का नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के द्वारा टाइल्स, पेयजल, दिव्यांग शौचालय, शौचालय, ब्लैक बोर्ड, किचन सेड, रैम्प, बिजली आदि कार्य कराए जाएंगे। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। उन्होने खंड शिक्षा अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/ नगर पंचायत को निर्देश देते हुए कहा कि आप दोनो समन्वय स्थापित करते हुए सभी विद्यालयों में यह सुनिश्चित करें कि 19 पैरामीटर के अन्तर्गत कितना कार्य हुआ है और क्या-क्या कार्य कराना शेष है। उन्होंने कहा कि जो कार्य शेष है उनकी कार्य योजना तैयार कर जल्द से जल्द प्रारंभ कराते हुए गुणवत्तायुक्त एव पारदर्शिता के साथ पूर्ण कराएं।
जिलाधिकारी ने निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा के अंतर्गत गैर सहायतित मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अलाभित समूह और दुर्बल वर्ग के बच्चों को कक्षा 1/ पूर्व प्राथमिक कक्षा में प्रवेश हेतु शुल्क प्रतिपूर्ति के संबंध में समीक्षा करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि छात्र-छात्राओं के माता-पिता से सत्यापन कराने हुए यह सुनिश्चित किया जाये कि संबंधित विद्यालयों द्वारा नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध कराई है या नही के बाद ही संबंधित विद्यालयों के भुगतान की कार्यवाही की जाए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न की
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,जिला विद्यालय निरीक्षक, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।