फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कश्यप समाज को भारतवर्ष में जगाने वाले पूर्व सांसद स्वर्गीय बाबू जयपाल सिंह कश्यप परिनिर्वाण दिवस फतेहगढ़ स्थित जेके बाथम के निवास स्थान हाथीखाना पर कश्यप एकता मंच के तत्वाधान में मनाया गया। इस मौके पर समाज के सभी दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और सभी ने बाबू जी के चित्र पर माल्यार्पण तथा उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। ‘बाबू जयपाल सिंह कश्यप अमर रहे’ के नारे भी लगाए। वहीं इस मौके पर सोहेल देव समाज पार्टी के महासचिव अशोक कश्यप ने बाबूजी के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बाबू जी ने जो संघर्ष किया, आज उसी के कारण पूरे देश में कश्यपों को पहचान मिली। नहीं तो यह समाज अपने को नहीं पहचानता था। इस मौके पर सभासद संत कुमार बाथम ने भी अपने विचार व्यक्त किए। पूर्व सभासद श्रीनिवास लल्ला ने भी बाबूजी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी तथा उन्होंने भी अपने संबोधन में बाबूजी को समाज का महान सुधारक बताया। गौतम कश्यप कोषाध्यक्ष आम आदमी पार्टी ने भी अपने विचारों से बाबूजी के जीवन पर प्रकाश डाला। जेके बाथम ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर गौरव कश्यप, जय वीर कश्यप, पंकज कश्यप, पशुपति कश्यप, रामकुमार कश्यप, रामनिवास कश्यप, मनोज कश्यप सहित समाज के काफी लोग मौजूद रहे।
Check Also
आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव
‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …