फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) राजेपुर थाना क्षेत्र के इटावा बरेली हाईवे पर देर रात पांचाल घाट से चाचूपुर की तरफ आ रही बोलेरो में पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे बोलेरो में सवार व्यक्ति की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बोलेरो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पास पड़ोसियों के द्वारा 108 एंबुलेंस बुलाकर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां पर उसकी हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया।
अमृतपुर थाना क्षेत्र के गांव गुर्जरपुर निवासी प्रधान से मिली जानकारी के अनुसार मृतक आकाश उर्फ तमन्ना पुत्र ब्रजनंदन निवासी गूजरपुर जिला फर्रुखाबाद का है और यहां पांचाल घाट किसी कार्य के लिए गया था। कार्य को निपटा कर वापस चाचूपर तिराहे के निकट बबलू दीक्षित की गोदाम पर किसी कार्य के लिए आ रहे थे। बंधा के निकट टावर के पास पीछे से अज्ञात वाहन ने बोलेरो कार में टक्कर मार दी। जिससे आकाश उर्फ तमन्ना की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर कोतवाली पांचाल घाट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरु कर दी है। पुलिस ने बताया जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। वहीं राजेपुर थाने में परिजनों ने तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। राजेपुर थाने के दरोगा अजय कुमार के द्वारा पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। राजेपुर थाना अध्यक्ष सत्यप्रकाश ने बताया तहरीर मिली है मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …