नापजोक से असंतुष्ट पीडिता के खुद पर पेट्रोल डालने के प्रयास में प्रशासन ने की कार्यवाही

‘‘एसडीएम व सीओ की मौजूदगी में हुई नापजोक से असंतुष्ट थी पीडिता’’

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव निबिया में रास्ता निकासी को लेकर पीड़ित परिवार जिले के आला अधिकारियों से कई बार न्याय की गुहार लगा चुका है। शिकायत का निस्तारण करने मौके पर पहुंचे एसडीएम व सीओ की मौजूदगी में हुई नापजोक से असंतुष्ट पीडिता ने स्वंय पर पेट्रोल डालने का प्रयास किया,लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन की सतर्कता से कानपुर देहात कांड जैसी घटना टल गई।
विवरण के अनुसार पीडित परिवार डिंपल पुत्री श्रीनिवास उम्र 20 वर्ष, रानी पुत्री श्रीनिवास उम्र 28 वर्ष, नन्ही बिटिया पीड़ित पुत्रियों की मां, श्रीनिवास पुत्र राम रूप उम्र करीब 55 वर्ष रास्ता निकासी को लेकर जिले के आला अधिकारियों डीएम-एसपी से कई बार शिकायत कर चुके हैं। जिसके निस्तारण के लिए अमृतपुर उप जिला अधिकारी पदम सिंह एंव क्षेत्राधिकारी अमृतपुर रविंद्र नाथ राय, राजस्व टीम के साथ राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव निबिया पहुंचे, जहां राजस्व टीम के द्वारा पैमाइश की गई। पीड़ित पैमाइश से संतुष्ट नहीं हुए। इसी बीच पीड़ित परिवार की पुत्री रानी अपने घर चली गई और उसने वहां से एक 5 लीटर की पिपिया में रखी पेट्रोल अपने ऊपर डालने का प्रयास किया। जैसे ही उसने पेट्रोल डालने का प्रयास किया,पुलिस ने आनन-फानन में पेट्रोल छीन लिया और उसे ऐसा करने से मना किया तो पीड़ित परिवार ने पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार किया। राजेपुर थाना पुलिस के साथ महिला थाना पुलिस को भी मौके पर बुलाना पड़ा। धीरे-धीरे मामला काफी बडा हो गया। चर्चा है कि बीते महीने कानपुर देहात में राजस्व टीम के सामने ही मां बेटी की आग से जलकर मौत हुई थी, उसी से प्रेरणा लेकर पीड़ित ने इस घटना को अंजाम देने का प्लान किया, लेकिन राजेपुर व फतेहगढ़ महिला थाना पुलिस की सूझबूझ से कानपुर देहात कांड जैसी घटना होने से टल गई। महिला थाना अध्यक्ष ललिता मेहता ने उन सभी को कड़ी मशक्कत के बाद समझा बुझाकर शांत किया। श्रीनिवास की पुत्री रानी को पुलिस हिरासत में लिया गया और उस पर 151 की कार्रवाई कर अमृतपुर एसडीएम कोर्ट भेजा गया। पिता व मां पर 107/16 की कार्रवाई भी की गई। पीड़ित परिवार का कहना है कि मैंने रास्ते को लेकर कई बार जिले के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की लेकिन मेरी एक भी नहीं सुनी गई। इस दौरान अमृतपुर उपजिलाधिकारी पदम सिंह व अमृतपुर क्षेत्राधिकारी रविंद्र नाथ राय व राजेपुर थाना अध्यक्ष सत्य प्रकाश टीम के साथ थाने का भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौके पर तैनात रहा और फतेहगढ़ महिला थाने की एसओ ललिता मेहता अपनी टीम को लेकर घटनास्थल पर मौजूद रही।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *