फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) पुलिस ने आज अंतर्जनपदीय जहर खुरानी लूटपाट करने वाले गिरोह के चार कुख्यात सदस्यों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया जबकि इनके दो साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता में दी।
उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर फर्रुखाबाद शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला व उप निरीक्षक अमित कुमार शर्मा के साथ एसओ जी टीम प्रभारी उप निरीक्षक अशोक कुमार तथा सर्वि लांस टीम प्रभारी उप निरीक्षक जगदीश भाटी ने अपने दल बल के साथ रविवार तड़के करीब 4ः30 बजे फर्रुखाबाद रोडवेज बस अड्डा शिव मंदिर के पास की गई नाकेबंदी के दौरान,मैनपुरी जिले के थाना वेवर के अठलकडा के हाल निवासी एवं फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली एवं कस्बा राजीव नगर निवासी सौरभ शुक्ला उर्फ मदनू,व जनपद फरीदाबाद के थाना धौज केरावल मोड,खीड़ी,के हाल निवासी एवं कन्नौज जिले के थाना छिबरामऊ के ग्राम ढिपारी निवासी दलवीर शाक्य,व कन्नौज जिले के छिबरामऊ थाना के नगला बंटी निवासी संजय उर्फ़ पीपी तथा मैनपुरी जिले के बेवर थाना के नरायनपुर निवासी जीतू चौहान उर्फ विपिन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया । इस दौरान इनके दो साथी जनपदअलीगढ़ के महावीर नगर,निवासी सतीश शर्मा एवं मैनपुरी जिले के बैरगपुर निवासी नरेन्द्र शाक्य पुलिस को चकमा देकर मौके से भागने में सफल हो गए।
यहां पकड़े गए कुख्यात जहरखुरानी लुटेरे बदमाशों ने पुलिस के समक्ष शहर कोतवाली में 9 फरवरी 2013 को शमशाबाद थाना चोखंडा निवासिनी महिला को नशीला पदार्थ देकर 5000 की नकदी व झुमकी सोने की अंगूठी साज सामान तथा 25 फरवरी 2023 को शहर कोतवाली क्षेत्र में फरीदपुर निवासी एक युवक को नशीली चाय पिलाकर तेरह हजार की नकदी आदि सामान लूटपाट करना स्वीकार किया।
उन्होंने बताया कि इन पकड़े गए जहरखुरानी लुटेरे बदमाशों के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त होने वाले चार अदद मोबाइल, 3 पैकेट नशीले बिस्कुट, एक छोटी शीशी लिक्वड,नशीला पदार्थ, 348 टेबलेट नशीले एवं 14 पत्तों में 334 खोलें टेबलेट,₹10800 की नकदी 3अदद पिट्टू वैंग तथा तीन अदद मोबाइल अभियुक्तों गणो के कपड़े आदि सामान बरामद किए गए।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जहरखुरानी गिरोह कुख्यात बदमाश सौरभ शुक्ला और मनु के ऊपर फर्रुखाबाद के अलावा हाथरस, आगरा, कन्नौज जनपदों में 23 मुकदमे दर्द है। इसी क्रम में अभियुक्त दलवीर शाक्य के ऊपर फर्रुखाबाद व कन्नौज जिला मे 9 मुकदमे तथा अभियुक्त संजय जाटव ऊर्फ पीपी के ऊपर, फर्रुखाबाद,व कन्नौज जिले में दस मुकदमे तथा जीतू चौहान उर्फ विपिन सिंह के ऊपर फर्रुखाबाद जिले के चार मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि पकड़े गए,जहर खुरानी गिरोह 4 सदस्यों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजेने की कार्रवाई की जा रही है इसके साथ ही इनके फरार दो साथियों की धरपकड़ के लिए पुलिस सक्रिय हो गई है।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …