बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की खराब प्रदर्शन करने वाली आंगनवाडी कार्यकत्रियों को बुलाकर पोषण ट्रैकर फीडिंग का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण 2 बैच में बुलाया गया प्रथम बैच में 105 के सापेक्ष 100 आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री उपस्थित रही, दूसरे बैच में 60 के सापेक्ष 59 आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री उपस्थित रही। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पोषण ट्रैकर के सभी क्षेत्रों में फीडिंग करने के लिए प्रशिक्षित किया गया। वृद्धि निगरानी, होम विजिट, अनुपूरक पोषाहार, रोजाना ट्रैकिंग, बी एच एस एन ड़ी, सामुदायिक गतिविधि की फीडिंग करना सिखाया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बताया गया कि पोषण ट्रैकर में अनिवार्य रूप से समस्त आंगनवाडी कार्यकत्री फीडिंग करना सुनिश्चित करें ताकि सभी को प्रोत्साहन राशि मिल सके साथ ही अपने जनपद की प्रगति भी बेहतर हो सके। प्रशिक्षण सीडीपीओ तालग्राम पूजा सिंह द्वारा दिया गया। सीडीपीओ सौरिख तथा सीडीपीओ उमर्दा सीडीपीओ जलालाबाद सीडीपीओ शहर एवं मुख्य सेविकाये भी उपस्थित रहीं।