कन्नौज : सेवानिवृत्ति पर एसपी ने दी भावभीनी विदाई

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) पुलिस अधीक्षक  कुँवर अनुपम सिंह द्वारा अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों को शॉल भेंट कर विदाई दी गयी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य व अच्छे स्वास्थ्य की कामना की गयी।

आज जनपद कन्नौज से 02 पुलिसकर्मी अपनी सम्पूर्ण सेवाकाल के दौरान पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं लगन से कार्य करते हुए अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत हुए। इस अवसर पर पुलिस लाइन सभागार कक्ष में पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों हेतु विदाई समारोह आयोजित किया गया। पुलिस अधिक्षक द्वारा विदाई समारोह में सम्मिलित होकर पुलिसकर्मियों को उपहार, स्मृति चिन्ह देकर उनके आगामी सुखमय व समृद्ध जीवन की कामना कर शुभकामनाओं सहित विदाई दी गयी । इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर, प्रतिसार निरीक्षक व अन्य अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा भी सेवानिवृत होने वाले पुलिसकर्मी को अपनी शुभकामनायें दी गई।

सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों में उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार तथा उपनिरीक्षक संतोष कुमार शामिल हैं।

Check Also

एनटीपीसी की एक के बाद एक तीन यूनिटें ठप : नौ राज्यों में गहराया बिजली संकट

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) एनटीपीसी परियोजना में एक के बाद एक तीन यूनिटें बंद हो गई हैं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *