होली के चलते एफएसडीए ने पकड़ा 398 लीटर सरसों तेल,किया सीज

132 किलोग्राम दीपक बा्रण्ड की सोहनपपड़ी

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) होली पर्व के चलते एफएसडीए अधिकारियों द्वारा मिलावट खोरों के विरुद्ध चलाये गये छापेमारी अभियान में 4 दुकानदारों पर छापेमारी कर 398 किलो सरसों तेल एंव 132 किलो ग्राम सोहनपपड़ी सीज की। जिससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार एफएसडीए अधिकारी विजेन्द्र कुमार,अरुण कुमार मिश्रा व आशीष कुमार वर्मा द्वारा आज होली पर्व के चलते छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें एफएसडीए के अधिकरियों ने 4 दुकानदार मोहम्दाबाद के शास्त्रीनगर स्थित अतुल प्रसाद वर्मा के प्रतिष्ठान से 2 नमूने पैक्ड एंव खुला 398 लीटर सरसों का तेल सीज किया। जिसकी कीमत 63680 रुपये है। जिसके बाद एफएसडीए के अधिकारियों ने मोहम्मदाबाद के अवन्तीबाई नगर स्थित पवन कुमार गुप्ता के प्रतिष्ठान से 33 पैकेट यानी 132 किलोगा्रम सोहनपपड़ी सीज की। जिसकी कीमत 8580 रुपये है। पखना मोहम्मदाबाद स्थित शैलेन्द्र दुबे के प्रतिष्ठान से मैदा एंव पुनपालपुर मोहम्मदाबाद स्थित आदर्श कुमार के प्रतिष्ठान से सरसों के तेल का नमूना भरा।

Check Also

बर्दाश्त नहीं की जाएगी स्वास्थ्य सेवाओं में ढील : आठ डॉक्टरों पर गिरी गाज, बर्खास्तगी के आदेश

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकार बेहद संजीदा है। ड्यूटी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *