फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) राशन वितरण में गडबडी की शिकायत पर आज डीएसओ टीम राजेपुर स्थित एक राशन विक्रेता दुकान पर पहुंची। जहां दुकान न खोलने पर दुकान को सील कर दिया गया।
जनकारी के अनुसार विकास खण्ड राजेपुर में विगत कुछ माह से कुछ कोटेदारों द्वारा लगभग 50 प्रतिशत राशन वितरण किया जा रहा है। जिसके संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव के निर्देशानुसार पूर्ति निरीक्षक नेहा गुप्ता व वरिष्ठ सहायक राजीव कुमार द्वारा ग्राम पंचायत किराचन की उचित दर दुकान का औचक निरीक्षण किया। जिसमें उचित दर विक्रेता रमेश मौके पर मिला। किंतु विक्रेता द्वारा बताया गया कि राशन की दुकान की चाबी नही मिल रहीं हैं। जिस पर अधिकारियों ने विक्रेता द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 का उलंघन एवं दुकान के अनुबंध पत्र का भी उल्लंघन मिला। जिस पर मौके पर उपस्थित ग्रामीणों के सामने उचित दर दुकान को सील कर दिया गया, जिससे बिचौलियों में हडकंप मच गया।
Check Also
बर्दाश्त नहीं की जाएगी स्वास्थ्य सेवाओं में ढील : आठ डॉक्टरों पर गिरी गाज, बर्खास्तगी के आदेश
लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकार बेहद संजीदा है। ड्यूटी …