139 पैकेट मैंगो जूस व 70 किलो पैकेट पोला कचरी भी सीज
फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) होली पर्व के चलते एफएसडीए की मिलावट खोरों के विरुद्ध छापेमारी अभियान जारी है। इस दौरान अधिकारियों ने मैदा,मैंगो जूस व पोला कचरी को सीज कर दिया।
जानकारी के अनुसार एफएसडीए के अधिकारी डा0 शैलेन्द्र रावत,अरुण कुमार मिश्र व आशीष कुमार वर्मा ने मिलावट खोरों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया। जिसमें उन्होने 6 प्रतिष्ठानों पर छापा मारा। जिसमें गल्ला मंडी कायमगंज स्थित हर्षित गुप्ता के प्रतिष्ठान पर छापा मारते हुए 749 किलो मैदा को सीज कर दिया। जिसकी कीमत 21721 रुपये है, कायमगंज के जटवारा रोड स्थित कन्हैयालाल गुप्ता के प्रतिष्ठान पर छापा मारते हुए 70 पैकेट पोला सीज कर दिया। जिसकी कीमत 14 हजार रुपये है वहीं अरुण कुमार गुप्ता के प्रतिष्ठान पर छापा मारते हुए 139 पैकेट मैंगो जूस सीज कर दिया। जिसकी कीमत 9035 है,बृजेश कुमार सक्सेना के प्रतिष्ठान पर छापा मारते हुए लकी बेसन लड्डू का एक नमूना लिया,हिमंाशू भारद्वाज के प्रतिष्ठान पर छापा मारते हुए नमकीन का एक नमूना भरा,शमशाबाद के चिलसरा स्थित मनोज कुमार के प्रतिष्ठान पर छापा मारते हुए पेड़ा का एक नमूना भरा।