फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) गैर जमान्ती वारंट में 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है यह जानकारी थाना जहानगंज प्रभारी बलराज भाटी ने दी।
श्री भाटी ने बताया कि चौकी प्रभारी राजपुताना के सहयोग से 11 गैर जमान्ती वारंटी सुखराम,मुकेश,जगदीश,रामप्रकाश,जयपाल सिंह,अंशुल,कौशलेन्द्र,आनन्द,सुमित,अमरपाल व अरविन्द को गिरफ्तार किया है। जिन्हें जेल भेजा जा रहा है।
