आलू खरीद लो सरकार, किसान कब तक बेहाल रहेगा?-शिवपाल

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने आलू खरीद को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। शिवपाल ने सोमवार को ट्वीट कर लिखा कि आलू खरीद लो सरकार! अन्नदाता कब तक कतार में रहेगा। अच्छे दिन के इंतजार में आलू किसान कब तक बेहाल रहेगा?
इससे पहले रविवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि लोअर गंगा कैनाल में सूखे की स्थिति है। सरकारी दावे के बाद यह स्थिति है। दो फोटो के साथ ट्वीट करते हुए कहा है कि विधानसभा में जल शक्ति मंत्री के बड़े-बड़े दावों के बावजूद लोअर गंगा कैनाल (इटावा ब्रांच व भोगनीपुर ब्रांच) में सूखे की स्थिति है। मार्च के शुरुआती दिनों का यह हाल है। जबकि बढ़ते तापमान में गेहूं की फसल की आखरी सिंचाई के लिए अन्नदाताओं को पानी की जरूरत है।
शिवपाल यादव ने प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या पर कहा कि मुख्य आरोपी अभी भी फरार हैं। बस इधर-उधर बदले की भावना से बुलडोजर चलाकर जानबूझकर लोगों को टारगेट किया जा रहा है और अपनी असफलता से लोगों का ध्यान भटकाया जा रहा है। इंटेलिजेंस पूरी तरह फेल हो चुका है। अवैध तरीके से बुलडोजर चलवाने की परंपरा गलत है। यह हमेशा सरकार में नहीं रहेंगे। महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार फेल है।

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *