शाबाश पुलिसिंग : फर्जी क्राइम ब्रांच बन अपहरण कर वसूली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश,भेजा जेल

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) एसओजी एंव मैनपुरी पुलिस के अथक प्रयास के चलते आज फर्जी क्राइम ब्रांच बन अपहरण कर वसूली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हो गया।
आपकों बताते चलें कि 5 अभियुक्त अनुज कुमार पुत्र यशपाल नि0 बागपत,अनुज उर्फ अमित शाक्य जनपद मैनपुरी,कुल्दीप पुत्र हदृयराम नि0 जनपद मैनपुरी,सुर्य प्रताप उर्फ सूर्या नि0 जनपद मैनपुरी,अनुपम पुत्र राधेश्याम नि0 जनपद मैनपुरी फर्जी क्राइम ब्रांच बनकर अपहरण करने के मामले में गिरफ्तार हुए है। जिसमें अनुपम यादव ने 27 नंवबर को सुबेदार सिंह पुत्र दिवारीलाल नि0 ग्राम नगला इन्दे मौजा बसैत थाना किशनी जनपद मैनपुरी के पुत्र रणधीर सिंह को फोन करके हरीसिंहपुर बसैत के जंगल में बुलाया जहां पर हिस्ट्रशीटर अनुज शाक्य ने अपने गिरोह के साथ सियाज गाड़ी लिये खड़ा था। जिसमें तीन व्यक्ति बैठे थे। जिसमें एक व्यक्ति ने यूपी पुलिस की वर्दी पहन रखी थी और अपने आप को एसओजी क्राइम ब्रांच की टीम बता रहे थे। जिन्होने रणधीर के साथ मारपीट शुरु कर दी। और इधर – उधर घुमाने के बाद पिता को फोन कर 1 लाख की फिरौती मांगी। पिता ने अनुपम के कहने पर 60 हजार दे दिये। गैंग ने रणधीर सिंह को छोड़ दिया। किन्तु बाद में अनुपम और अनुज अधिक लालच के चलते फिर सुबेदार को धमका कर झूठे मुकदमें में फसाने का भय दिखाकर फिरौती मांगने लगे। जिसकी शिकायत पर आज 5 अभियुक्तों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। जिसमें फतेहगढ़ एसओजी टीम व मैनपुरी पुलिस की दो टीमों ने खडसरिया बार्डर बिधुना रोड पर ग्राम खरगपुर मोड के पास पुलिस चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। जिसमें एक ने यूपी पुलिस की वर्दी पहनकर फर्जी वेश बना रखा था। इनके पास से पुलिस को दो गाड़िया व 2 तंमचा,दो जिंदा कारतूस व दो खोखा कारतूस 315 बोर के साथ फिरौती के 13150 रुपयें बरामद हुए।

Check Also

कन्नौज : डीएम ने किया कस्तूरबा विद्यालय अनौगी का निरीक्षण

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *