फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) एशिया की सुप्रसिद्ध आलू मंड़ी सातनपुर में गुरुवार को आलू की कीमत 361 रूपये पैकेट रही।
शहर में एशिया की सुप्रसिद्ध आलू मंड़ी सातनपुर में आलू की आवक दो हजार पैकेट बढ़ गयी। बीते दिन आठ हजार पैकेट आवक हुई थी। वहीं गुरुवार को 10 हजार पैकेट की आवक हुई। आलू का भाव 251 से 361 रूपये प्रति पैकेट रहा।
