फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) अन्न प्राशन करवाकर वापस लौट रहे 25 लोगों से भरा ट्रेक्टर पलट जाने से कई लोग घायल हो गये, जिन्हें अधिकारीगणों एंव पुलिस ने मौका ए वारदात पर पहुंचकर राजेपुर सीएचसी पर भर्ती कराया, जिसमें एक बच्ची की मौत हो गई। वहीं गम्भीर रुप से घायल 6 लोगों को डाक्टर ने लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया।
स्थानीय रिर्पोर्टर के अनुसार अमृतपुर थाना क्षेत्र के खुशहाली नगला नि0 सदाराम पुत्र धनीराम अपने पास के गांव देव स्थान पर ट्रेक्टर पर 25 लोगों को लेकर अपने पुत्र का अन्न प्रशासन करवाकर वापस लौट रहे थे। तभी निवास से करीबन 1 किलो मीटर दूर अचानक टै्रक्टर पलट गया। जिसमें कई लोग घायल हो गये। जिसमें एक बच्ची की मौत हो गई। सूचना पर मौका ए वारदात पर एसडीएम अमृतपुर व थाना पुलिस पहुंच गई। जांच कर घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया। जिसके बाद डा0 ने लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया। घटना स्थल पर मौजूद एडीएम ने बताया कि खुशहाली नगला निवासी करीब 25 से 30 लोग अन्नप्राशन को गये हुए थे, जहां से वह लोग लौट रहे थे, अचानक ट्रेक्टर पलट गया। सीएचसी राजेपुर में 25 घायल आये हुए हैं, जिनमें से 6 की हालत गंभीर है जिन्हें लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। मौके पर एक बच्ची की मौत होने का समाचार है।
Check Also
संविधान को कमजोर कर रही है भाजपा : अखिलेश यादव
’लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की …