डीएम ने की सार्वजनिक अपील, उद्योग लगा तो बढेगा रोजगार
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) नए उद्योगों को स्थापित करने के लिए गैर प्रांत के उद्यमी यहां आने लगे हैं। इंडस्ट्री लगाने के लिए जमीनें तलाश की जा रही है। तमिलनाडु की एक कम्पनी को इंडस्ट्री लगाने के लिए 200 एकड़ जमीन की तलाश है। ये बात कलक्ट्रेट सभागार में उद्योग बंधु की बैठक में सामने आई। बैठक के दौरान व्यापारियों ने शस्त्र लाइसेंस जारी करने के लिए डीएम से मांग की।
कलक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु की मीटिंग में जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने बताया कि तमिलनाडु की टैमो हाउस इकाई के प्रतिनिधि राजविजय कुमार ने उन्हें बताया कि उनकी कम्पनी कन्नौज जिले में इंडस्ट्री लगाना चाहती है। इसके लिए 200 एकड़ जमीन की जरूरत है, जिसकी तलाश की जा रही है। बैठक में डीएम ने अपील करते हुए कहा कि यदि किसी व्यक्ति के पास 200 एकड़ जमीन बिक्री करने के लिए उपलब्ध हो तो वह व्यक्ति उपायुक्त उद्योग कार्यालय में सम्पर्क कर अपना प्रस्ताव प्रेषित कर सकता है। बड़ी इंडस्ट्री लगने से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा।
जिला उद्योग बन्धु की मीटिंग में व्यापारियों ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शस्त्र लाइसेंस जारी करने के लिए डीएम के समक्ष बात रखी। व्यापारियों ने विरासत शस्त्र लाइसेंस ट्रांसफर करने की भी मांग की। जिस पर डीएम ने उन्हें कार्यवाही शुरू करने का भरोसा दिया है।
बसों के संचालन को रूट निर्धारण की उठाई मांग व्यापारियों ने निजी बस संचालन मनमाने तरीके से किए जाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने गुरसहायगंज, विशुनगढ़ और छिबरामऊ में निजी बसों का रूट निर्धारित किए जाने की मांग की। इसके अलावा सरकारी बसें भी चलाने की मांग की गई।
डीएम ने बैठक के दौरान कहा कि जो लोग नए उद्योग लगाना चाहते हैं, उनकी समस्याओं का शीघ्र निराकरण कराया जाएगा। उद्योग खड़ा करने में जिन्हें धन की समस्या हो रही है, उन्हें ऋण दिलाया जाएगा। इसके अलावा एनओसी, बिजली, नाली, मलबा आदि व्यापारियों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण होगा।