जीवन बचाने के लिए वृक्ष लगाना अति आवश्यक : प्राचार्या डॉ शालिनी

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) मान्यवर कांशीराम राजकीय महाविद्यालय निनौआ,फर्रुखाबाद में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठवें दिन ग्राम प्रधान नीनोआ अजय कटियार जी के सहयोग से स्वयंसेवकों ने आपदा प्रबंधन एवं वृक्षारोपण जागरुकता अभियान के रुप में प्रभात फेरी निकाली। स्वयंसेवकों ने जीवन बचाना है, हरदिन वृक्ष लगाना है; वृक्ष लगाओ हरियाली लाओ एवं सासें हो रही हैं कम, आओ मिलकर वृक्ष लगाएं हम आदि नारे लगाते हुए समूचे गांव वासियों को वृक्षारोपण हेतु प्रेरित किया कि वे समाज के हरएक व्यक्ति को जागरूक करें। इसके बाद कार्यक्रम अधिकारी डा सुन्दर लाल जी के निर्देशन में सभी स्वयंसेवकों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत से दैनिक सत्रों का प्रारम्भ किया गया। योगाभ्यास के माध्यम से शिविर परिसर को अध्यात्मिक वातावरण में परवर्तित किया गया जिसमें एकाग्रता के साथ कैसे अध्ययन किया जाय, अध्ययन दिनचर्या को कैसे व्यवस्थित किया जाय तथा लक्ष्य की प्राप्ति हेतु आध्यात्म की आवश्यकता आदि पर विस्तार से व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। उन्होंने अपने राष्ट्रवादी विचारों से सभी स्वयंसेवकों को लाभांवित करते हुए जीवन कौशल, व्यक्तिगत विकास और संप्रेषण क्षमता पर एक विस्तृत भाषण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि यदि हम अपनी समस्याएं सुलझाने के लिए स्वयं तत्पर नहीं है तो हम स्वयं एक बड़ी समस्या बन जाते हैं। अतः हम सभी को हमेशा सकारात्मक ऊर्जा के साथ जीवन जीना चाहिए क्योंकि जीवन अपने आप में एक लक्ष्य है। शिक्षण सत्र में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ शालिनी ने सभी स्वयंसेवकों एवम् ग्रामवासियों से वृक्षारोपण करने की अपील की। उन्होंने बताया कि जीवन बचाने के लिए वृक्ष लगाना अति आवश्यक है। प्राचार्या जी ने छात्र छात्राओं को आपदा प्रबंधन के टिप्स भी साझा किए। गांव निनौआ के पूर्व प्रधान श्री सुरजीत कटियार ने भी सभी स्वयंसेवकों एवं ग्राम वासियों से वृक्ष लगाने की अपील की। शिविर के बौद्धिक सत्र में महाविद्यालय के डा अनुपम अवस्थी ने भी आपदा प्रबंधन के विषय में व्याख्यान दिया। इसी क्रम में महात्मा गांधी नेशनल काउंसिल ऑफ रूरल एजुकेशन के अन्तर्गत महाविद्यालय के कुछ छात्र छात्राओं ने कॉलेज में रोज़गार परख कला कौशल का प्रदर्शन भी किया जिसमें कपड़ों की कटिंग, पॉलीथिन के स्थान पर पेपर बैग, मेंहदी, क्रॉसिया और रद्दी पेपर से उपयोगी वस्तुओं को बनाने का कार्य प्राध्यापकों के निर्देशन में किया। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम में भजन संध्या, देशभक्ति गीत एवं लोक गीत आदि के साथ सम्पन्न हुआ। अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत से अन्तिम सत्र का समापन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ शिल्पी सिंह, डा महेश कुमार, डा अमित कुमार, डा सुनील कुमार, डा अनामिका सक्सेना, डा प्रियांशु गुप्ता, डा सतेन्द्र कुमार आदि के अतिरिक्त छात्र आयुष, शिल्पी, शिवानी, राहुल वर्मा, अरुण सूर्यवंशी, रोशनी, आकांक्षा, प्रियांशु कटियार, अमित, प्रियांशु, अंकित, सूर्यकान्त, सुमित, अंजली, पूजा, स्नेहलता, शिवानी, अमृता, अनुरुद्ध, लालू, अंशी, शिखा, सत्यम, शिवि, पूजा, वैभव, राज, हिमांशु, अंकित, लालू, मैनुद्दीन, उपासना, विंपल अनूप सिंह, खुशी, आदि उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *