फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर के पाचांलघाट में एक माह से चल रहे पतंगबाजी काइट टूर्नामेंट में आज बरेली जनपद की टीम ने फाइनल जीतकर बाजी मार ली। जिसमें टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि समाजसेवी मोहन अग्रवाल ने विजेता टीम को 51 हजार की धनराशि पुरुस्कृत में दी।
आपको बतादें कि पाचांलघाट पर पतंगबाजी में ऑल इण्डिया काइट टूर्नामेंट करीबन एक माह से चल रहा था जिसमें पूरे देश से 6़4 टीमें इस टूर्नामेंट में मैदान में उतरी थी। जिसमें आज बरेली जनपद की टीम एम0के0 काइट क्लब टीम ने फाइनल मैंच जीतकर अपने नाम कर लिया। जिसके मुख्य अतिथि समाजसेवी मोहन अग्रवाल थे। जिन्होने फाइनल मैंच जीतने वाली एम0के0 काइट क्लब बरेली को 51 हजार का पुरुस्कार देते हुए टीम की हौसलाअफजाही की।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि काइट टूर्नामेंट मील का पत्थर है भविष्य में फर्रुखाबाद की सरजमी पर इससे बड़े टूर्नामेंट होगें। जिससे फर्रुखाबाद के युवाओं को प्रतिस्पर्धा करने का मौका प्राप्त होगा।
