नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) यहां आम आदमी पार्टी औऱ बीजेपी के बीच पोस्टर वार शुरु हो गया है। जबसे डिप्टी सीएम सिसोदिया की गिरफ्तारी हुई तबसे दोनों पार्टियों के बीच बयानबाजी शुरु हो गई। आम आदमी पार्टी लगातार उनके नेताओं पर हो रही कार्रवाई को लेकर मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगा रही है। इस बीच बीते दिनों पीएम मोदी के खिलाफ पोस्टर भी लगाए जा रहे है जिसमें लिखा है ‘‘मोदी हटाओ देश बचाओ’’। इस पोस्टर के बाद ही छह लोगों की गिरफ्तारी हुई । बीजेपी ने पोस्टर का आऱोप आम आदमी पार्टी पर लगाया। जिसके बाद से आम आदमी पार्टी जंतर-मंतर से ‘‘मोदी हटाओ देश बचाओ’’ अभियान की शुरुआत करने की बात कह रही है। आप पार्टी के नेता कह रहै है कि अब मोदी हटाओ देश बचाओ के नारे जंतर मंतर पर लगेंगे।
उन्होंने कहा कि पार्टी एक आम बैठक आयोजित करेगी, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भागवंत मान समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे। दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहादत दिवस पर आयोजित इस बैठक के लिए पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक इकट्ठा होंगे। आम आदमी पार्टी इस बैठक के दौरान मोदी हटाओ देश बचाओ नामक अभियान शुरू करेगी।
आम आदमी पार्टी इस अभियान की शुरुआत तब कर रही है जब एक दिन पहले ही राष्ट्रीय राजधानी में दीवारों और बिजली के खंभों पर मोदी हटाओ देश बचाओ लिखे हुए पोस्टर दिखाई दिए थे। दिल्ली पुलिस ने इस सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार कर 49 पर मुकदमा दर्ज कर रही है। गोपाल राय ने कहा कि प्रधानमंत्री को मोदी हटाओ देश बचाओ जैसे नारों के दीवारों पर लिखे जाने से डर लग रहा है। राय ने कहा अब देश के लोगों की आवाज को पुलिस द्वारा गिरफ्तारियों और प्राथमिकी दर्ज करने से नहीं दबाया जा सकेगा।
इससे पहले आप पार्टी ने केंद्र सरकार पर दिल्ली के बजट को पेश करने से रोकने का आरोप लगाया था। इसके बाद ग्रह मंत्रालय ने कुछ समय के बाद ही दिल्ली के बजट को पेश करने के लिए मंजूरी दे दी थी।
Check Also
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संसद सत्र से पहले करना चाहिए संकटग्रस्त मणिपुर का दौरा : कांग्रेस
‘‘मणिपुर में डबल इंजन सरकार की पूर्ण विफलता के लिए गृह मंत्री अमित शाह के …