श्रीराम विविध कला केन्द्र ने राम जन्मोत्सव एंव शोभायात्रा को भव्यता देने की बनाई योजना

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) श्रीराम विविध कला केन्द्र के बैनर तले आज पदाधिकारियों ने रामनवमी पर्व के अवसर पर राम जन्मोत्सव एंव शोभायात्रा को भव्यता देने के लिए बैठक कर योजना बनाई। जिसकी अध्यक्षता अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ ने की एंव संचालन आदित्य दीक्षित ने किया।
आपको बतादें कि श्रीराम विविध कला केंद्र के पदाधिकारी रामनवमी के अवसर पर रामजन्मोत्सव एंव शोभायात्रा निकालने जा रहे है जिसके लिए आज उन्होने बैठक कर कार्यक्रम को भव्यता देते हेतु योजना बनाई।
इस अवसर पर संस्थापक विजय दुबे मटर लाल ने बताया कि 29 मार्च को चौक चौराहा पर ध्वजारोहण नारायण गेट का पूजन कार्यक्रम 2 बजे होगा। इसमें सभी पदाधिकारियों एवं बाल मंडली के सदस्य रहेंगे। 30 मार्च बृहस्पतिवार को 12 बजे श्री राम जी का अभिषेक अग्रवाल सभा नंबर वन में किया जाएगा। वहीं से शाम को पांच बजे भगवान राम की शोभायात्रा प्रारंभ होगी। जो चौक, घुमना, सुतरट्टी, साहब गंज चौराहा , मछरट्टा, लोहाई रोड, रेलवे रोड होते हुए वापस अग्रवाल धर्मशाला एक पर पहुंचने पर समाप्त होगी। वहां पर स्वरूपों की पूजा-अर्चना महा आरती होगी। ठाकुर जी को भोग लगाकर प्रसाद का वितरण किया जाएगा। इस दौरान हिन्दू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा,आदित्य दीक्षित, विजय दुबे, अशोक मिश्रा, अशोक वर्मा, अक्षय अरोड़ा, किशन कन्हैया, गोपाल मिश्रा, ,श्रवण कुमार शुक्ला, , बंटी सरदार, सुलक्ष्णा तिवारी, गोपाल मिश्रा ,हर्ष अग्निहोत्री आदि लोग उपस्थित रहे।

Check Also

ईमानदारी से चुनाव हुए तो सभी सीटों पर हारेगी भाजपा : कांग्रेस सांसद इमरान मसूद

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो)  उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *