आयुष्मान कार्ड, और बीसी सखी पर रहा खास फोकस, जेई जल निगम का वेतन रोका
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज ग्राम पंचायत गांगेमऊ मैं ग्राम चौपाल का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुआ। सीडीओ द्वारा सर्वप्रथम चौपाल स्थल पर विभिन्न काउंटरों का निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायत में सभी लोगों से आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए कहा गया। अंत्योदय राशन कार्ड धारक सभी लोगों को अनिवार्य रूप से गोल्डन कार्ड बनवाना है इसके अलावा पात्र गृहस्थी में भी सभी को गोल्डन कार्ड बनवाना अनिवार्य है। ग्राम पंचायत में 1200 गोल्डन कार्ड बन चुके हैं, 390 कार्ड बनने बाकी रह गए हैं। इस ग्राम पंचायत में ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत आरआरसी का निर्माण एवं संचालन किया गया है। ग्राम वासियों से प्रतिदिन कूड़ा कूड़ा गाड़ियों के माध्यम से इकट्ठा किया जाता है। सीडीओ द्वारा बताया गया कि प्लास्टिक इत्यादि का अलग से संग्रह करके अलग केंद्र पर प्लास्टिक की सामग्री तैयार की जाएगी उससे प्लास्टिक की रोड बनाई जाएंगी। जिस प्रकार से जिले में हसेरन से तिर्वा प्लास्टिक रोड बनाई जा रही है उसी तरह अन्य सड़को का भी निर्माण होगा। सीडीओ ने व्यक्तिगत कंपोस्ट सामुदायिक कंपोस्ट पिट नाडेप इत्यादि के सफल संचालन के लिए सभी ग्रामीण वासियों का आवाहन किया और कहा अगर साफ-सफाई रहेगी तो बीमारियां कम होगी। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के समूहों की उन्होंने प्रशंसा की। बीसी सखी को अधिक से अधिक लेनदेन करने के लिए प्रेरित किया। विद्युत सखी को अधिक से अधिक बिल जमा करने के लिए प्रेरित किया गया जिससे उनकी आमदनी का स्रोत बढ़ सके। उन्होंने दोनों का मंच पर बुलाकर परिचय करवाया। बीसी सखी चलता फिरता एटीएम है एटीएम से ज्यादा सुविधाजनक है इसके अलावा चिकित्सा विभाग के काउंटर पर डॉक्टरों को विभिन्न योजनाओं का लाभ देने और इलाज करने के निर्देश दिए गए। पशु चिकित्सा अधिकारी को गांव में पशुओं का इलाज एवं दवा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। जल निगम के अधिकारी ग्राम चौपाल में उपस्थित नहीं थे। इस पर उनके द्वारा जेई जल निगम का वेतन रोकने का निर्देश जारी किया गया। सीडीओ ने कहा कि सभी ग्राम चौपाल में उत्साह के साथ आए ग्राम प्रधान अच्छा कार्य कर रही हैं। उन्होंने समूह को बुके निर्माण करने की भी सलाह दी जिससे कि उनकी आजीविका संवर्धन हो पाए। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी अमित कुमार सिंह, सहायक विकास अधिकारी पंचायत संजय पाठक, ग्राम सचिव लक्ष्मी सिंह, ग्राम प्रधान पिंकी देवी सहित चौपाल में लगभग 350 लोग मौजूद रहे।