कन्नौज : टी एच आर प्लांट का सांसद ने किया लोकार्पण

उमतद और हसेरन के आंगनवाड़ी केंद्रों को करेगा पुष्टाहार आपूर्ति

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जनपद कन्नौज के विकास खण्ड हसेरन में पुष्टाहार उत्पादन परियोजना के अन्तर्गत मानवीय प्रेरणा महिला लघु उद्योग, ग्राम पंचायत राजपुर (टी0एच0आर0 प्लांट) का उद्घाटन सांसद सुब्रत पाठक द्वारा किया गया। 

 सांसद द्वारा उ0प्र0 राज्य गामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत पुष्टाहार उत्पादन (टी0एच0आर0) परियोजना को राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी परियोजना बताया गया जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के परिवारों की जुडी महिलाओं द्वारा समाज में अपना एक मुकाम बनाते हुये आजीविका के क्षेत्र को नई दिशा प्रदान करेंगी ।

मानवीय प्रेरणा महिला लघु उद्योग (टी०एच०आर० प्लांट), ग्राम पंचायत राजपुर द्वारा विकास खण्ड हसेरन की 132 ऑगनवाड़ी तथा विकास खण्ड उमर्दा की 304 आंगनवाड़ी केन्द्रों को 06 से 03 वर्ष के बच्चों, 03 से 06 वर्ष के बच्चों, गर्भवती महिलाओं व किशोरियों हेतु आटा बेसन हलवा, आटा बेसन वर्फी प्रीमिक्स, दलिया मूंग खिचडी आदि रेसिपी तैयार कर वितरित की जाएगी । पुष्टाहार उत्पादन इकाई के संचालन हेतु विकास खण्ड में उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों से 20 सदस्यीय एसोसिएशन ऑफ पर्सन (ए०ओ०पी०) का गठन किया गया है।

उद्घाटन कार्यक्रम में विघायक कैलाश सिंह राजपूत,  प्रिया शाक्य, जिला पंचायत अध्यक्ष, आर0एन0 सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, नरेन्द्र देव द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी / उपायुक्त (स्वतः रोजगार), दयाराम यादव, उपायुक्त (श्रम रोजगार), जय किशन दोहरे, खण्ड विकास अधिकारी हसेरन एवं उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत विकास खण्ड हसेरन में गठित 300 समूहों के सदस्य आदि उपस्थित रहे ।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *