कन्नौज : सांसद सुब्रत का कांग्रेस, सपा और केजरीवाल पर तीखा हमला

राहुल पर हुई कार्रवाई जायज बताया

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी सरकार 2.0 के एक वर्ष पूरे होने उपलब्धियां गिनाई गई। यहां भाजपा सांसद ने कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने राहुल गांधी पर हुई कार्रवाई को जायज ठहराया और कहा कि गांधी परिवार एक गरीब और पिछड़ी जाति के प्रधानमंत्री को बर्दाश्त नहीं कर पा रहा। इस दौरान उन्होंने छात्राओं को सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र वितरित किया।

भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए अभद्र शब्द का प्रयोग किया। उनकी माता और पिता को गाली दी। इससे भी राहुल गांधी का पेट नहीं भरा तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जाति को गाली दी । वह प्रधानमंत्री का विरोध करते-करते देश का विरोध करने लग गए। ऐसे व्यक्ति की संसद सदस्यता जाना कोई बड़ी बात नहीं। सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि कांग्रेस की मानसिकता के अनुसार देश का प्रधानमंत्री सिर्फ गांधी परिवार में पैदा हुआ व्यक्ति ही बन सकता है। इसीलिए गरीब और पिछड़े परिवार के प्रधानमंत्री को कांग्रेस बर्दाश्त नहीं कर पा रही। इसी पीड़ा के कारण कांग्रेस के लोग प्रधानमंत्री को अपमानित करने वाली भाषा का इस्तेमाल करते रहते हैं।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर कहा कि सपाइयों के लिए तो खुलेआम कहा जाता है कि जो जितना बड़ा समाजवादी वह उतना बड़ा अपराधी। अखिलेश यादव जिस तरह की दुत्कारने वाली भाषा का सार्वजनिक स्थानों पर इस्तेमाल करते हैं। वो किसी अपराधी की ही भाषा हो सकती है और यदि ऐसे अपराधी से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जान के खतरे का अंदेशा जताया है तो वो सही ही होगा।

 दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने से पहले केजरीवाल ने भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ ऐलान किया था। मंच से वह बड़े-बड़े दावे करते थे, लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद से वह भ्रष्टाचारियों के साथ खड़े नजर आते हैं। ऐसे भ्रष्टाचारियों को जनता चुनाव में जवाब देगी।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *