फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कानपुर रोड याकूत गंज स्थित एसबी पब्लिक स्कूल में वार्षिक रिपोर्ट कार्ड डिस्ट्रीब्यूशन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय के लगभग सभी अभिभावक अपने बच्चों के साथ उपस्थित रहे। जहां टीचर द्वारा सभी क्लास के बच्चों को वार्षिक परीक्षाफल प्रेषित किया गया साथ ही साथ अपनी कक्षा में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को विद्यालय चेयरमैन द्वारा मेडल और सर्टिफिकेट देकर के उन बच्चों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय चेयरमैन विवेक यादव ने कहा इस प्रकार के आयोजन से कक्षा के सभी छात्रों में एक कंपटीशन की भावना जागृत होती है और अभिभावकों में भी अपने बच्चों का आकलन करने का अवसर प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा दोनों तरफ से होती है एक तरफ से विद्यालय बच्चों को शिक्षित करता है और दूसरी ओर से घर जाने के बाद बच्चे के अभिभावक उसे शिक्षित करते हैं और तभी एक संपूर्ण छात्र की उत्पत्ति होती है। ऐसे छात्र अपने जीवन में हमेशा कामयाबी के शिखर पर पहुंचते हैं और उन्हें अपने मुकाम पर पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता। इस अवसर पर विद्यालय संचालिका स्नेहा यादव व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
