फर्रुखाबाद महोत्सव का हुआ शभारम्भ,कवि सम्मेलन आयोजित

हर तमन्ना जवान हो जाय,जब कोई मेहरबान हो जाय,रंग ऐसा चढ़े मोहब्बत का,खूबसूरत जहान हो जाय : प्रिया श्रीवास्तव दिव्यांशु

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) क्रिश्चियन कालेज मैदान में फर्रुखाबाद महोत्सव के मंच पर साहित्य समागम का कवि सम्मेलन वरिष्ठ कवि पवन बाथम की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। देर रात हुए कवि सम्मेलन का मुख्य अतिथि सांसद मुकेश राजपूत ने दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया।
श्री राजपूत ने कहा कि जनपद की प्रतिभाओं को मैने सुना व देखा तो ऐसा लगा महादेवी वर्मा की तरह यह सभी मां बागेश्वरी के पुजारी है,स्थानीय युवाओं को साहित्यकारों के साहित्य को समझना चाहिए।सभी कवियों को मैं धन्यवाद देता हूं।
ओरेया से आई प्रिया श्रीवास्तव दिव्यांशु ने श्रंगार रस की रचना पढ़ी,हर तमन्ना जवान हो जाय,जब कोई मेहरबान हो जाय,रंग ऐसा चढ़े मोहब्बत का,खूबसूरत जहान हो जाय।कार्यक्रम संयोजक व संचालक राष्ट्रीय कवि डा शिव ओम अम्बर ने रचना पढ़ी,राम हमारा कर्म है,हमारा धर्म है,हमारी गति है,हमारी शक्ति है,हमारी भक्ति है,हमारी मति है,बिना राम के आदर्शाे का चरमोत्कर्ष कहां है,बिना राम के इस भारत में भारतवर्ष कहां है।बाराबंकी से पधारे गीतकार प्रियांशु गजेंद्र ने गीत पढ़ा,जैसे जैसे उमर बिताई, मैने तेरे प्यार में,रात रात भर तुझको गाया सुबह छपे अखबार में। घिरौर मैनपुरी से पधारे ओज के कवि मनोज चौहान ने क्रांतकारी रचना पढ़ी,आजादी के हवन कुण्ड में आहुति दे दी प्राणों की,अर्जुन जैसा वीर कि चिन्ता जिसे नहीं थी बानो की,अपने सिर पर आजादी का लेकरउन्मादगया,पराधीन भारत से शेखर गया,आजाद गया। कानपुर से आए अतिथि कवि डाक्टर सुरेश अवस्थी ने रचना पढ़ी,जैसे हो वैसे दिखो,पहनो नही नकाब,कांटो को भी गुलाब मिले,बनकर खिलो गुलाब।अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ कवि पवन बाथम ने गीत पढ़ा, आओ मिलकर गाए वन्दे मातरम्,मातृभूमि पर न्योछावर है अपने कोटि जनम,पाप अन्याय न सहन करते,पड़ोसी का जुर्म न सहन करते, उन शहीदों को नमन।युवा रचनाकारों में उत्कर्ष अघिनोत्ती,वैभव सोमवंशी,दिलीप कश्यप,निमिष टंडन,स्मृति अघिनोत्री ने भी अपनी रचनाएं पढ़ी।इसके अलावा डा भानुदत्त शर्मा,ज्योति स्वरूप अघिनोत्री,ब्रजकिशोर सिंह किशोर,रामशंकर अवस्थी, रामौतार शर्मा इंदू,संतोष पाण्डेय,किशन साध,नलिन श्रीवास्तव,रवि शुक्ल नटखट,महेश पाल सिंह उपकारी,उपकार मणि,राजेश हजेला,श्रीमती मधु गौड़, भारती मिश्रा, प्रीती तिवारी, डा रेजीना शहर, डा गरिमा पांडे,सुश्री गीता पांडेय,रामआसरे दीक्षित निराला राही,सत्यपाल सिंह सोमवंशी प्रगल्भ सहित 21 स्थानीय कवियों को मुख्य अतिथि सांसद मुकेश राजपूत ने शाल ओढ़ाकर,प्रतीक चिन्ह व पारिश्रमिक देकर सम्मानित किया। इस मौके पर पर्यटन अधिकारी चित्रगुप्त श्रीवास्तव,सुरेंद्र पांडेय,भूपेंद्र सिंह,अनिल प्रताप सिंह,प्रभात अवस्थी सहित सैकड़ों श्रोता मौजूद रहे।

Check Also

आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव

‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *