कन्नौज : राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस ने किया सत्याग्रह

जिला अध्यक्ष बोले माफी मांगने वाले में से नहीं है राहुल गांधी

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार पर पूरी तरह से हमलावर है। इस घटनाक्रम के बाद कांग्रेस पार्टी का देश भर में सत्याग्रह कार्यक्रम चल रहा है। इसी क्रम में सोमवार को जिला अध्यक्ष दिनेश पालीवाल के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसियों ने सदर तहसील में  पहुंचकर सत्याग्रह कार्यक्रम में भाग लिया। जिसमें कांग्रेस पार्टी के पूर्व जोनल प्रवक्ता विवेक नारायण मिश्रा व पूर्व जिला अध्यक्ष विजय मिश्रा सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे। वही जिला अध्यक्ष ने संबोधन करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की ओर से जो भी कमी रहे और गलती की जाए उस पर आवाज उठाना विपक्ष का काम है और हम केंद्रीय तौर पर विपक्ष में हैं ऐसे में हम अगर अपना काम कर रहे हैं तो क्यों रोका जा रहा है आगे उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की सबसे बड़ी खासियत यही है कि सभी को बोलने का अधिकार है लेकिन यहां बोलने पर हमारे नेता पर ऐसी कार्रवाई कर दी जा रही है साथ ही उन्होंने कहा कि सजा अगर कम मिलती तो उनकी सदस्यता बच जाती लेकिन जानबूझकर ऐसा किया गया ताकि उनकी सदस्यता चली जाए। वही विवेक नारायण मिश्रा ने कहा कि यह लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ है। केंद्र की सरकार का काम देखने के बाद भी हम लोग चुप नहीं बैठ सकते हैं यह लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ है आगे उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा सदस्यता रद्द करने के पीछे बीजेपी का हाथ है ताकि सदन में उनकी बात से हो रहे नुकसान को रोका जा सके लेकिन यह केंद्र सरकार की गलतफहमी है हम लोग सड़क पर उतर कर इसका विरोध करेंगे और लोकतंत्र को बचाकर रहेंगे। जिसके बाद विजय मिश्रा ने अपने संबोधन में अदानी घोटाले पर बोलते हुए कहा। कि जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार ने राहुल गांधी की संसद में सदस्यता समाप्त कि है। इसको लेकर कांग्रेसियों में रोष है राहुल गांधी की सदस्यता वापस बाहर की जाए राहुल गांधी सच की लड़ाई लड़ रहे हैं राहुल गांधी बेरोजगारों के हित में बात करते हैं राहुल गांधी के सवालों का जवाब देने की बजाय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अडानी घोटाले से जनता का ध्यान भटकाने के लिए यह कृत्य किया है। इस मौके पर। अजय पांडे ,विजय मिश्रा,अविनाश  दुबे, विवेक नारायण मिश्रा ,अरविंद दुबे ,एहसान उल हक, रीना सिंह, चौधरी वीर सिंह, प्रमोद शाक्य, सरफराज हुसैन, रोहित त्रिवेदी, विनोद दुबे ,संजय पौल ,रामभरोसे कमल, आकाश कटियार, प्रदीप कटियार ,विवेक कुमार, विकास मिश्रा ,आशीष शुक्ला ,ओंकार नाथ त्रिपाठी, जितेंद्र सिंह चौहान ,रमेश सविता, अशोक कनौजिया, सत्य प्रकाश शर्मा ,कलीम खान ,विनय त्रिपाठी, शिवम मिश्रा ,अभिषेक राजपूत ,अमोल दीक्षित ,राकेश श्रीवास्तव ,सरफराज हुसैन, रामकृष्ण राजपूत, राजेश दिवाकर, चंद्रभान सिंह ,कमरुद्दीन खान ,शमशाद  सिद्दीकी, कमलेश वर्मा, प्रियंका दुबे, हरशरण कनौजिया , तमाम कांग्रेसी नेता गण मौजूद रहे।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *