कन्नौज : अटेवा के बैनर तले 16 अप्रैल को जुलूस निकाल कर आंदोलन का आगाज़ करेंगे शिक्षक

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आल टीचर्स इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाली के लिए सभी जिलों में पेंशन संवैधानिक मार्च निकाला जाना है। इसके लिए संगठन के पदाधिकारियों ने मूल्यांकन केन्द्रों पर पहुंचकर टीचरों से सम्पर्क कर 16 अप्रैल को होने वाले आंदोलन में हिस्सा लेने का आह्वान किया है।

अटेवा जिलाध्यक्ष प्रवीण पाठक की अगुवाई में संगठन के सदस्यों ने मूल्यांकन केन्द्र के के इंटर कॉलेज और एसबीएस इंटर कालेज में पहुंचकर शिक्षकों के साथ बैठक की। संगठन के पदाधिकारियों ने 16 अप्रैल को जिले में होने वाले आंदोलन की रणनीति के बारे में टीचरों को अवगत कराया। आंदोलन को सफल बनाने के लिए जिलाध्यक्ष प्रवीण पाठक ने ज्यादा से ज्यादा टीचरों से शामिल होने का आह्वान किया।

उन्होंने बताया कि सभी टीचर 16 अप्रैल को सुबह 11 बजे तक इत्रनगरी के बोर्डिंग ग्राउंड में एकजुट होंगे और फिर वहां से पैदल जुलूस के रूप में कलक्ट्रेट तक जाएंगे। जिला प्रवक्ता मनीष सक्सेना ने कहा कि टीचरों के एकजुट होने के कारण सरकार दबाव की मुद्रा में है। लिहाजा आंदोलन को सफल बनाने के लिए सभी का उसमें शामिल होना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि हमारे देश में पूर्व विधायकों और पूर्व सांसदों को पेंशन मिलती है। अलग-अलग पदों पर आसीन रहने वाले नेताओं को उन पदों की पेंशन मिलती है लेकिन देश में अर्द्ध सैनिक बलों, टीचरों और कर्मचारियों के रिटायर होने के बाद भी पेंशन नहीं मिल रही। अपना हक लेने के लिए टीचरों को क्रांतिकारी बनकर सरकार से लड़ना पड़ेगा तभी सरकार की नींद खुलेगी।

Check Also

कन्नौज : सपा सांसद रामजी लाल सुमन पर हमले के विरोध में जोरदार प्रदर्शन, ज्ञापन

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश में दलित समाज पर लगातार हो रहे अत्याचार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *