बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज सांसद सुब्रत पाठक ने रेल मंत्री माननीय अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर अपनी लोकसभा के अंतर्गत आने वाले कन्नौज रेलवे स्टेशन गुरसहायगंज रेलवे स्टेशन एवं झींझक रेलवे स्टेशन से संबंधित समस्याओं को लेकर बातचीत की। रेल मंत्री ने सारी समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारण कराने का आश्वासन भी दिया है।
सांसद के प्रेस प्रतिनिधि सचिन शर्मा ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि सांसद ने प्रमुख रूप से कन्नौज गुरसहायगंज वाया छिबरामऊ होते हुए भोगांव को जोड़ने हेतु एवं गुरसहायगंज से हरदोई रेल मार्ग स्वीकृत करने का विषय प्रमुखता से रखा जिससे कि कन्नौज से हरदोई आने जाने वाले जनता एवं व्यापारियों को काफी सुगमता होगी इसी तरह गुरसहायगंज से छिबरामऊ होते हुए भोगांव को जोड़ने से इस रूट पर आने जाने वाले यात्रियों को लाभ होगा। इसके अलावा अपने लोकसभा कन्नौज के निवासी पुलकित त्रिपाठी को मृतक आश्रित में नौकरी ना मिल पाने के बाबत भी बातचीत किया और पत्र दिया जो कि लगभग चार-पांच सालों से विभाग के चक्कर काट काट कर परेशान हो चुका है।