डीआरएम ने किया निरीक्षण, की जन सामान्य से चर्चा
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कन्नौज रेलवे स्टेशन का नाम केन्द्र सरकार की अमृत भारत योजना में शामिल कर दिया गया है। इस योजनाओं के तहत अब कन्नौज रेलवे स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। जिसके चलते मंडल रेल प्रबंधक ने कन्नौज स्टेशन पहुंच कर निरीक्षण किया और समस्याओं को लेकर स्थानीय लोगों से बातचीत भी की।
बरेली की मंडल रेल प्रबंधक रेखा यादव ने कन्नौज रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर व्यवस्थाओं को परखा। स्टेशन पर यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं और समस्याओं को लेकर जनमानस और व्यापारियों से बात की। उन्होंने तकरीबन डेढ घंटे तक स्टेशन का निरीक्षण किया। स्टेशन की बाउण्ड्री के बाहर खाली पड़ी रेलवे की जमीन को प्लेटफार्म में मिलाने तथा वहां पार्किंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। रेलवे परिसर में गंदगी फैली देख उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। स्टेशन पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। मंडल रेल प्रबंधक रेखा यादव ने प्लेटफार्म पर बने ओवरब्रिज में निकास और और प्रवेश द्वार बनाने के निर्देश दिए, ताकि प्लेटफार्म पर जाए बिना ही आमजन स्टेशन के दूसरी तरफ जा सकें। इसके अलावा पार्सल घर को हटाकर दूसरी जगह बनाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीनियर डीसीएम रोहित गुप्ता, हरीश कुमार, अपर मंडल प्रबन्धक राजीव अग्रवाल मौजूद रहे।
व्यापारी नेताओं ने दिया ज्ञापन-
रेलवे स्टेशन के निरीक्षण पर यहां पहुंची मंडल रेल प्रबंधक रेखा यादव से भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा उर्फ राज की अगुवाई में व्यापारी नेताओं ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के लिए मांग करते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा। उन्होंने स्टेशन पर आने-जाने के लिए अतिरिक्त द्वार निर्माण की मांग की। व्यापारी नेताओं का कहना है कि प्लेटफार्म पर जाने के लिए मात्र एक गेट होने से ट्रेन आने के समय यात्रियों की भीड़ जमा हो जाती है। जिससे वहां से निकल पाना मुश्किल होता है। इसके अलावा उन्होंने रेलवे की निष्क्रिय पड़ी जमीन को अधिकार में लेने की बात रखी। ट्रेनों में जनरल बोगी बढाने, ट्रेनों के ठहराव और प्लेटफार्म 2 पर कोच गाइडेंस की व्यवस्था करने की मांग भी की।
स्टेशन पर मिलेंगी ये सुविधाएं-
इज्जत नगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि कन्नौज रेलवे स्टेशन अब फर्रूखाबाद और कासगंज स्टेशनों की तरह अमृत भारत स्टेशन की श्रेणी में शामिल हो चुका है। अब यहां आकर्षक प्रवेश द्वार, आधुनिक सुविधाएं, दिव्यांगो के लिए रैम्प, सीसीटीवी कैमरे, लाइटिंग, आधुनिक इज्जत घर जैसी सुविधाएं मिलेंगी।