बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास, राजनैतिक पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज तथा नागरिक सुरक्षा विभाग मंत्री धर्मपाल सिंह ने थाना विशुनगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कुडरा में आयोजित भागवत कथा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान रामबख्श अध्यक्ष सहकारी समिति द्वारा मंत्री को चांदी का मुकुट पहना कर स्वागत किया गया।
मंत्री ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोग गाय का दूध तो पीते है किन्तु गाय छुट्टा छोड़ देते हैं l उन्होंने आह्वान किया कि पशुपालक किसान गाय पालें छोड़ें नहीं। कहा कि गाय का दूध पीने वाले बच्चे उन्नति करते हैं। गाय उपयोगी है यह स्वीकार करते हुए हमें गाय को छुट्टा नहीं छोड़ना चाहिए। प्रदेश सरकार निराश्रित गौवंशो को अभियान चलाकर गौशाला में संरक्षित कर रही है l इसके साथ ही मुख्यमंत्री निराश्रित/ बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना के अंतर्गत सुपुर्द किये गए पशुपालक किसानों गोवंश के लाभार्थियों को प्रति गोवंश के हिसाब से प्रति माह ₹900 मुहैया करा रही हैl
उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग की योजनाएं पशुपालकों की आय दोगुनी करने में सक्षम हैं। जिनकी जानकारी नजदीकी पशु चिकित्सालयों से प्राप्त की जा सकती है l इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।