कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग 11ः30 करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस,तारीखों का होगा ऐलान

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) भारत निवार्चन आयोग कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को लेकर आज 11ः30 मिनट पर विज्ञान भवन के प्लेनरी हॉल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। राज्य में मौजूदा सरकार का कार्यकाल मई में पूरा हो रहा है। माना जा रहा है कि राज्य में विधानसभा चुनाव एक ही चरण में हो सकता हैं कर्नाटक में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस के बीच है। कांग्रेस इस बार सत्ता में वापसी के लिए पूरी दमखम के साथ जुटी है।
कर्नाटक में वोटर्स की संख्या 5.21 करोड़ है, इनमें 2.59 करोड़ महिला वोटर्स शामिल हैं। जानलेवा कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के मद्देनजर चुनाव आयोग राजनीतिक दलों को दिशा-निर्देश भी जारी करेगा।

24 मई को खत्म होगा वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल

225 सीटों वाली कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल 24 मई को खत्म होगा। चुनाव की तैयारियों को लेकर कुछ दिन पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने राज्य का दौरा कर चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया था. राज्य में 36 सीट अनुसूचित जाति के लिए और 15 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं।

कांग्रेस के लिए नाक की लड़ाई बना ये चुनाव

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता छिन जाने के बाद पहली बार किसी राज्य में विधानसभा चुनाव होंगे। यह चुनाव अब कांग्रेस के लिए नाक की लड़ाई बन गया है। पिछले दिनों कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा था मोदी सरकार की खामियों का जवाब जनता कर्नाटक चुनाव में देगी। कांग्रेस ने 124 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है। दूसरी लिस्ट कांग्रेस कल जारी कर सकती है। बताया जा रहा है कि बीजेपी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट अप्रैल के पहले वीक में जारी कर सकती है।

Check Also

आरएसएस जन्म से ही आरक्षण और जाति जनगणना के खिलाफ : भाजपा के आरोपों पर खरगे का पलटवार

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)। केंद्र सरकार ने जाति जनगणना और राष्ट्रीय जनगणना को एक साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *