चुनाव आयोग ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का किया ऐलान : 10 मई को मतदान, 13 को नतीजे

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) भारत निर्वाचन आयोग ने कर्नाटक विधानसभा चुनावों की तारीख़ों का ऐलान कर दिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि कर्नाटक में पिछली बार की तरह ही इस बार भी एक ही चरण में मतदान होगा। चुनाव आयोग ने बताया कि राज्य में 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को चुनाव नतीजे आएंगे।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि कर्नाटक में 58,282 मतदान केंद्र हैं जिसमें से 20,866 शहरी केंद्र हैं। इनमें से 50 फीसदी मतदान केंद्र यानी 29,140 पर वेबकास्टिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि करीब 1,320 मतदान केंद्रों पर केवल महिला कर्मचारी मौजूद रहेंगी। इससे हम महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा दे रहे हैं। हम 240 मतदान केंद्रों को मॉडल पेलिंग स्टेशन बनाएंगे। युवाओं को मतदान केंद्रों पर लाने के लिए 224 मतदान केंद्र सिर्फ युवाओं द्वारा संचालित किया जाएगा।
224 सीटों वाले कर्नाटक विधानसभा में पिछली बार बीजेपी को 104 सीटें मिली थीं। हालांकि 80 सीटें जीतने वाली कांग्रेस और 37 सीटें जीतने वाली जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी। बाद में बीजेपी की सरकार बन गई। बीजेपी के लिए कर्नाटक का किला बचाने की चुनौती है। बता दें कि कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल 24 मई को ख़त्म हो रहा है।

Check Also

दिल्ली में कल से शुरू होगा महिला सम्मान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2100 रुपये

‘‘आप की सरकार बनी तो खाते में हर महीने आएंगे 2100 रुपये’’नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *