फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिला पूर्ति अधिकारी सुरेन्द्र यादव ने अपनी टीम के साथ आज पेट्रोल पंप पर छापेमारी कर अभियान चलाया। इस दौरान उन्होने तीन पेट्रोल पंपो पर छापेमारी की। जहां उन्होने 3 में से दो पर कार्यवाही करते हुए जुर्माना व कारण बताओ नोटिस थमाया।
जानकारी के अनुसार जिला पूर्ति अधिकारी सुरेन्द्र यादव ने अपनी टीम के साथ चिलपुरा कमालगंज स्थित हरि उपासना फिलिंग स्टेशन पर छापेमारी की। जहां किसी प्रकार की कोई अनिमित्ता नहीं पाई गई। शेखपुर कमालगंज स्थित सांई फिलिंग स्टेशन पर छापेमारी की। जहां मुफ्त हवा मशीन चलती हुई नहीं पाई गई। जिसके चलते डीएसओ ने करीबन 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। जिसके बाद गढ़िया देवरान कमालगंज स्थित महेश्वरी फिलिंग स्टेशन पर पंप के शोरुम में पीएसयू प्रमाण उपलब्ध नहीं पाया गया। जिस कारण डीएसओ ने कारण बताओ नोटिस थमाया। इस अवसर पर पूर्ति निरीक्षक सदर तहसील इन्द्रजीत सिंह,वरिष्ठ सहायक राजीव कुमार आदि उपस्थित रहे।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …