कन्नौज : राजकीय महिला महाविद्यालय के एन एन एस शिविर में पांचवें दिन हुआ कन्या भोज

आत्म निर्भर भारत पोस्टर प्रतियोगिता में सौम्या प्रथम

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर कन्नौज की राष्ट्रीय सेवा योजना की सावित्रीबाई फुले छात्रा इकाई के अंतर्गत महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. डॉ. शक्ति सिंह सचान के संरक्षण मे प्रातःकालीन सत्र में शिविरार्थियो द्वारा संकल्प व लक्ष्य गीत के गान के साथ शिविर का शुभारंभ किया गया। इसके बाद प्रथम सत्र में मास्टर ट्रेनर योगेंद्र शर्मा द्वारा मिशन शक्ति के तहत सभी छात्राओं को मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें उन्होंने आज छात्राओं को स्वयं की रक्षा करना ,जरूरत पड़े तो आक्रमण करना एवं अपने प्रतिद्वंदी से कैसे निपटना है -के बारे में अभ्यास कराया। साथ ही सभी शिविरार्थियों द्वारा सर्वेक्षण कार्य करने के उपरांत सभी फॉर्म को पूर्ण करके कार्यक्रम अधिकारी रीतू सिंह के पास जमा किए गए। आज का भोजन शिविरार्थी समीरा, समरीन ,नूर फातिमा ,सबा ,पिंकी संध्या व कोमल द्वारा पी पी यादव, प्रवक्ता लाइब्रेरी ,के नेतृत्व में तैयार किया । तत्पश्चात बौद्धिक स्तर में श्रीमती अम्बरीन फातिमा ,प्रवक्ता गृहविज्ञान, द्वारा सिडबी एवं अन्य बचत योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया जिससे कि छात्राएं भविष्य में इन योजनाओं का लाभ ले सके। साथ ही आईआईसी के अंतर्गत पोस्टर प्रेजेंटेशन ऑफ आइडियाज के तहत आत्मनिर्भर भारत विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके निर्णायक मंडल  सुनील कुमार, विभागाध्यक्ष शिक्षाशास्त्र एवं  शैलेंद्र कुमार ,विभागाध्यक्ष हिंदी ,द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार सौम्या कुशवाहा प्रथम स्थान,रागिनी देवी द्वितीय स्थान पर दोनों बी. ए.द्वितीय वर्ष एवं प्रिया बी. ए. प्रथम वर्ष तृतीय स्थान पर विजयी  रहीं । शिविर का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। उपरोक्त शिविर अजीत जितेंद्र व  किरण के सहयोग से संपन्न किया गया।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *