फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) उत्तर प्रदेश सरकार ने आज नगर निगम,नगर पालिका व नगर पंचायत आरक्षण सूची जारी कर दी है इसी क्रम में फर्रुखाबाद में समस्त नगर पंचायतों की आरक्षण सूची है जिसमें कमालगंज अनूसूचित महिला,नगर पंचायत खिमसेपुर अनारक्षित,नगर पंचायत कपिंल अनारक्षित,नगर पंचायत नबावगंज अनारक्षित,नगर पंचायत मोहम्मदाबाद पिछड़ा वर्ग,नगर पंचायत संकिसा पिछड़ा वर्ग महिला व नगर पंचायत शमशाबाद महिला सीट घोषित हुई है।
